Sun, 03 Dec, 2023
For daily updates of Bollywood news and gossips please subscribe here.
   

Ye Kasur Mera Hai from Jism-2 with Sonu

News Helpline | August, 03 2012

फिल्म जिस्म-२ के चर्चे आज हर किसी कि जुबान पर है और साथ ही फिल्म जिस्म-२ के संगीत की तारीफ हर कोई कर रहा है. संगीत की जब बात हो रही हो तो गायिका सोनू कक्कर को हम कैसे भूल सकते पेश ए खिदमत है फिल्म जिस्म-२ मे सोनू कक्कर द्वारा गाये हुये गानो पे खास बातचीत..

 

नसीम -सोनू जी सबसे पहले बॉलीवूड हेल्पलाईन की पुरी टीम की तरफ से आपका स्वागत करता हु. सोनू जी आज अगर किसी फिल्म की चर्चा हो रही है तो वो है जिस्म-२ ,चाहे फिल्म मे सन्नी लियोन की बात हो या फिर संगीत की ,सोनू जी आप ये बताइये की आप जिस्म-२ के कैसे जुडी ?
सोनू कक्कर -देखिये मुझे हमेशा से बाबू जी जरा धीरे चलो टाईप के गानो का ऑफर आता रहा है लेकीन जिस्म-२ के केस मे ऐसा नही हुआ. में  संगीतकार मिथुन का तहदिल से शुक्रिया अदा करती हु कि उन्होने मुझे ये कसूर जैसा गाना दिया. हलाकी शुरुवात मेंने जब मिथुन के लिये ये कसूर गाना गाया था तब मुझे इस बात का इलम नही था कि यह गाना जिस्म-२ में सन्नी लियोन पर फिल्माया जाने वाला है. अगर मे जिस्म-२ के संगीत की बात करे तो मै समझती हु  à¤œà¤¿à¤¸à¥à¤®-२ के जरीये लोगो को सोनू कक्कर से कूछ नया à¤¸à¥à¤¨à¤¨à¥‡ को मिलेगा.
 
नसीम-सोनू जैसा कि आपने बताया कि आपको भी नही पता था कि आपका गाया हुंआ गाना आज कि तारिक कि सबसे बोल्ड फिल्म जिस्म-२ का अहम हिस्सा बनने जा रहा है,लेकीन जब आपको इस बात का पता चला कि आपका गाना ये कसूर सन्नी लियोन पर फिल्माया जाने वाला है तो किस तरह की फिलिंगस थी?
सोनू कक्कर- देखिये बाबूजी जरा धीरे चलो से ये कसूर जैसे गाने का हिस्सा बनना अपने आप में कमाल की बात है और वो भी जिस्म-२ जैसी फिल्म के लिये मेरी तो ख़ुशी का ठिकाना नही था ,बहुत ही ख़ुशी का एहसास था.मै समझती हु की मेरे जिस्म-२ में क्या कसूर गाने को उसके मकाम तक पहुचाने का अगर किसी को श्रेय जाता है तो वो है मिथुन जिन्होने ये कसूर गाने को न केवल लिखा बल्की उसको संगीत भी दिया और सबसे अहम बात मिथुन ने मुझे ये  कसूर जैसा गाना देकर मेरी गायिका को नई दिशा दी.
नसीम-सोनू जी, जैसा कि आपने कहा कि मिथुन ने आपकी गायिकी को यह कसूर गाने से एक नई दिशा दी, इस नई दिशा को या फिर यह कहे इस गाने को रेकॉर्ड  करने का तजुर्बा कैसा रहा ?
सोनू कक्कर- यह कसूर को रेकॉर्ड करने का तजुर्बा काफी अच्छा रहा गाने को रेकॉर्ड करने के दोरान एक किस्सा मे आपसे शेर करना चाहुगी दरसल यह कसूर गाने के शब्द काफी अहम थे ओर साथ हि गाना इतना रुह के साथ जुडा हुं था कि उसे गाने के लिये मैने अपनी दो आंखे बंद कर रखी थी और मे गाना को गाये जा रही थी कि  अचानक से मे गाने के कूछ शब्द भूल गयी ओर जैसे हि मैने आंखे खोली मेरे सामने मिथुन को पाकर मुझे बहोत ज़ोर से हसी आ गयी. इस हसी मजाक के बाद मैने गाना फिर से गाया और गाना कितना अच्छा बन गया है यह तो आप सबके सामने है.                       
नसीम- बिलकुल सही कह रही आप सोनू जी वाक़्ये आपका गाना और उसके बोल "यह कसूर" रुह को छुता है, हम आपको और जिस्म-२ कि पुरी टीम का तहदिल से शुक्रिया अदा करते है और साथ ही इस बात कि तमन्ना करते है कि लोग फिल्म के साथ जिस्म-२ के संगीत को भी सराहाये.          

For More News and Gossips of Bollywood
like our facebook page

  facebook