Sat, 23 Sep, 2023
For daily updates of Bollywood news and gossips please subscribe here.
   

द बॉडी का नया पोस्टर आया सामने

Shivani Tiwari | November, 21 2019

इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म "द बॉडी" की रिलीज डेट जैसे जैसे करीब आ रही है, मेकर्स आये दिन फिल्म से कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं ताकि दर्शकों की फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी रहे। मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। 
 
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इमरान हाशमी, ऋषि कपूर और शोभिता धूलिपाला नजर आ रही है। फिल्म का यह पोस्टर काफी कुछ कहने की कोशिश कर रहा है। 
 
हाल ही में फिल्म का फर्स्ट रोमांटिक सॉन्ग "आइना" जारी किया गया था। गाने को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। और फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। 
 
फिल्म में शोभिता धुलिपाला, इमरान की पत्नी माया की भूमिका निभा रही हैं तो वेधिका उस लड़की का किरदार निभा रही है, जिससे इमरान प्यार करते रहते हैं। और ऋषि कपूर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। 
 
फिल्म में ऋषि कपूर, इमरान हाशमी, शोभिता धूलिपाला, रुखसार रहमान और वेधिका लीड रोल में हैं। 
फिल्म स्पैनिश थ्रिलर 'El Cuerpo' का हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म से ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवाने के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 
 
फिल्म की कहानी जेठू जोसेफ ने लिखी है, और डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है। और इसे सुनीर खेतरपाल प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। 

For More News and Gossips of Bollywood
like our facebook page

  facebook