
द बॉडी के मेकर्स ने फिल्म का, एक से एक हिट सॉन्ग रिलीज करने के बाद आज एक और नया रोमांटिक सॉन्ग खुदा हाफ़िज़ रिलीज कर दिया है।
मेकर्स फिल्म केेेे तीन सॉन्ग 'आइना' और 'मैं जानता हूंं' और 'झलक दिखलाजा रीलोडेड' पहले ही रिलीज कर चुके हैं। और अब मेेेकर्स ने इसका चौथा सॉन्ग 'खुदा हाफिज' गुरुवार को जारी कर दिया।
यह फिल्म स्पैनिश थ्रिलर 'El Cuerpo' का हिन्दी रीमेक है। फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरपूर है।
इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया पर नये गाने को शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "#खुदा हाफिज ओ मेरे यारा, मिलें या ना मिले दोबारा, रहूंगा मैं सदा तेरा।"
यह सॉन्ग राधिका और इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। म्यूजिक आर्को ने दिए है, जबकि लिरिक्स मनोज मुंतासिर और आर्को ने लिखें हैं।
फिल्म में ऋषि कपूर, इमरान हाशमी, शोभिता धूलिपाला, रुखसार रहमान और वेधिका लीड रोल में हैं।
फिल्म में शोभिता धुलिपाला, इमरान की पत्नी माया की भूमिका निभा रही हैं तो वेधिका उस लड़की का किरदार निभा रही है, जिससे इमरान प्यार करते रहते हैं। और ऋषि कपूर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी जेठू जोसेफ ने लिखी है, और डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। और इसे सुनीर खेतरपाल प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा इमरान जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'चेहरे' में भी नजर आएंगे।
चेक आउट द सॉन्ग
https://youtu.be/9PFM4pvbADw