
एक्ट्रेस ज़रीन खान जल्द ही ट्रवल शो “जीप बॉलीवुड ट्रेल्स” के साथ टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। जरीन कल मुंबई मेें अपनेे अपकमिंग शो 'जीप बॉलीवुड ट्रेल्स' के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थी।
जरीन ने शो की जानकारी शेयर करते हुए कहा, "मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं और मुझे नही लगता कि मैं कभी इससे बेहतर टेलीविजन डेब्यू कर सकती थी क्योंकि बहुत लोगों को पता नही है कि मैं एक ट्रवलर हूं, और मैं ट्रवलिंग के बारे में बहुत ज्यादा पैसिओनेट हूं। मैं अपना टेलीविजन डेब्यू एक ट्रवल शो के साथ कर रही हूं जो कि बॉलीवुड से कनेक्टेड है। हमने इस शो में 10 जाने माने डायरेक्टर से बात की हैं और उन्होंने इस शो में अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। जैसे कि शूटिंग करते समय उन्होंने इस लोकेशन पर, क्या-क्या एक्सपीरियंस किया और क्या उनकी फेवरेट चीजें रही है और उन्होंने इस जगह को क्यों सेलेक्ट किया है, ये सब इस शो में उन्होंने बताया है।
"मै इन जगहों पर खुद जीप चलाकर गई हूं, तो मुझे बहुत ही मजा आया, और यकीनन ऑडियंस को भी बहुत मजा आएंगा।"
जब जरीन से पूछा गया कि क्या वे डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू करेंगी तो उन्होंने कहा, "वेब और डिजिटल इतना बड़ा प्लेटफार्म हो गया है कि इसकी वजह से थिएटर को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डिजिटल प्लेटफार्म के अपने कुछ पॉजिटिव प्वाइंट है और कुछ निगेटिव प्वाइंट है। डिजिटल प्लेटफार्म पर बहुत अच्छे-अच्छे कंटेंट बन रहे हैं। मैं इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने वाली है, क्योंकि मैं एक वेब सीरीज कर रही हूं। मैं इस वेब सीरीज में एक बहुत ही स्ट्रांग वुमेन का रोल प्ले करने वाली हूं। फिलहाल मैं इंतजार कर रही हूं कि प्रोड्यूसर्स इसकी ऑफीशियल अनाउंसमेमट करें।"
इसके बाद जरीन ने डायरेक्शन और प्रोडक्शन के फील्ड में डेब्यू करने के बारे में बात करते हुए कहा, "डायरेक्शन का फिलहाल मुझे नहीं पता क्योंकि इसकी ज्यादा जानकारी मुझे नही है, लेकिन हा मैं प्रोडक्शन में जरूर अपना डेब्यू करूँगी।"
जरीन खान का अपकमिंग टेलीविजन शो “जीप बॉलीवुड ट्रेल्स” 25 जनवरी से एएक्सएन चैनल पर 8 बजे से शुरू होगा।