
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है।
अक्षय कुमार ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, '' ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्की एक मिसाल है उस नामुमकीन सपने की जिसे मुमकिन किया इंडिया ने। मिशन मंगल ट्रेलर आउट नाउ।"
ट्रेलर की शुरुआत, अक्षय के डायलॉग के साथ के साथ होती है। जिसमें वे कह रहे हैं कि, "बिना एक्सपेरिमेंट के कोई साइंस नहीं है। अगर हम एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई हक नहीं है।"
फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है, और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में सभी एक्टर्स की झलक देखने को मिल रही हैं।
फिल्म में अक्षय इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के एक सीनियर साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने मंगल मिशन में मार्स ऑर्बिटर पर काम किया था। मिशन मंगल' सच्ची कहानी पर आधारित है। इस सच्ची घटना को फिल्म में बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है। इसमें केवल कुछ रचनात्मक स्वतंत्रता ली गई है। फिल्म में अक्षय कुमार, राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं, और विद्या बालन तारा शिंदे के किरदार में है। तो वही तापसी पन्नू कृतिका अग्रवाल के किरदार में नजर आएगी।
फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, एच.जी. दत्तात्रेय और सोनाक्षी सिन्हा भी है।
मिशन मंगल एक साइंस-फाई ड्रामा फिल्म है, जिसे जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है और इसे अक्षय कुमार, आर.बाल्की, अरुणा भाटिया और अनिल नायडू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है।
फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।
चेक आउट द ट्रेलर
https://youtu.be/q10nfS9V090