Sun, 24 Sep, 2023
For daily updates of Bollywood news and gossips please subscribe here.
   

Brahmastra

News Helpline | March, 16 2020

Brahmastra Cast & Crew:

Banner

Dharma Productions, Fox Star Studios

Release Date

09 Sep 2022

Genre

Action, Adventure, Fantasy

Producer

Karan Johar

Director

Ayan Mukerji

Star Cast

Ranbir Kapoor
Alia Bhatt
Amitabh Bachchan
Mouni Roy
Saurav Gurjar
Nagarjuna

Executive Producer

Choreographer

Ganesh Acharya, Brinda, Aadil Shaikh

Media Relations

Parag Desai,

Publicity Designs

Rahul Nanda, Himanshu Nanda

Website

Certification

Music Director

Pritam Chakraborty

Language

Hindi

Singer

Arijit Singh
Nikhita Gandhi

Cinematography

V Manikanandan, Pankaj Kumar, Sudeep Chatterjee, Vikash Nowlakha, Anshum Patrick, Duroux

Editor

Prakash Kurup

Action

Dan Bradley, Diyan Hristov, Parvez Shaikh,

Screenplay

Dialogue

Sound

Bishwadeep Chatterjee

Music Company

Sony Music

Costume

Anaita Shroff Adajania, Samidha Wangnoo

Lyricist

Amitabh Bhattacharya

Production Designers

Amrita Mahal Nakai

Movie Review

Rating :

Verdict : शानदार VFX के लिए देख सकते हैं रणबीर - आलिया की फिल्म

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय को लेकर अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र फाइनली सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गयी है, दस साल से अयान मुखर्जी अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पर मेहनत कर रहे थे. पर जितना बुरा फिल्म का ट्रेलर था और जितना मजाक इसके गाने का उड़ाया गया, उससे बेहतर फिल्म है. फिल्म के वीएफएक्स शानदार हैं, लेकिन कई मौकों पर लगता है कि इसकी कहानी को और भी मजबूत किया जा सकता था. 

क्या है कहानी 

ये कहानी है रणबीर कपूर यानि शिवा की जिसे आग जलाती नहीं है. उसे सपने में कुछ अजीब सी चीजें दिखती हैं और फिर पता चलता है कि ब्रह्मास्त्र है जो तीन हिस्सें में बंटा है और उसे उनको जोड़ना है और ना जाने क्या करना है और वो क्या करता है. सच में यही कहानी है जो समझ नहीं आती. आपको कई बार पता नहीं चलता कि ये कौनसा अस्त्र कहां से आया और कहां चला गया और कई बार आपको बोरियत अस्त्र भी आकर लगता है. कन्फ्यूजन अस्त्र भी लगता है. एक सीन में आलिया-रणबीर से कहती हैं कौन हो तुम. फिर रणबीर कहते हैं क्या हो तुम. आपको भी इस फिल्म के दौरान कई बार ऐसा लगता है. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर और मेहनत करने की जरूरत थी. 

कैसी है एक्टिंग

रणबीर कपूर ठीक लगे. इससे बेहतर वो पहले भी कर चुके हैं. आलिया भट्ट अच्छी लगी हैं. उनकी एक्टिंग भी कमाल की है. अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा इम्प्रेस करते हैं. अमिताभ का हेयरस्टाइल बहुत कूल लगता है. नागार्जुन जैसे हमेशा साउथ की फिल्मों में एक्शन करते नजर आते हैं, वैसा ही जबरदस्त एक्शन यहां भी करते दिखाई दिए. वो भी अपने किरदार से फिल्म को मजबूती देते हैं. शाहरुख खान भी लगातार कैमियो कर रहे हैं. इस फिल्म में भी उनका कैमियो है, जिसके बारे में कुछ नहीं बताना चाहता उसे आप खुद देखें. विलेन के तौर पर दिखाई दीं मौनी रॉय अपने किरदार में शुरू से आखिरी तक घुसी दिखाई दी हैं. जितनी खतरनाक वो नागिन में दिखाई दी थीं, फिल्म में वह उससे भी दो कदम आगे हैं. एक्शन उनकी तरफ से भी बेहतरीन किया गया है. अमिताभ और रणबीर के आगे भी वो मजबूती से टिकी हैं. 

क्यों देखे ये फिल्म

फिल्म ग्रैंड है इसमें कोई शक नहीं लेकिन फिल्म आपको पूरी तरह से बांध नहीं पाती. फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश की गई है और इसके लिए अयान मुखर्जी की तारीफ होनी चाहिए, ये फिल्म अपने ग्राफिक्स की वजह से बच्चों को काफी पसंद आ सकती है और वीएफएक्स के शौकीनों को भा सकती है. कुल मिलकर अगर कुछ शानदार विजुअल और वीएफएक्स देखना चाहते हैं और रणबीर आलिया और अमिताभ के फैन हैं तो देख सकते हैं ब्रह्मास्त्र. 
Brahmāstra: Part One – Shiva is a 2022 Indian Hindi-language fantasy action-adventure film written and directed by Ayan Mukerji and produced by Karan Johar, Apoorva Mehta, Namit Malhotra, and Mukerji (in his debut production) – under Dharma Productions, Starlight Pictures, and Prime Focus in association with Star Studios, along with Ranbir Kapoor and Marijke DeSouza. The film serves as the first installment of a planned trilogy, which is itself planned to be part of a cinematic universe titled Astraverse, and stars an ensemble cast including Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Mouni Roy and Akkineni Nagarjuna. Drawing inspiration from tales in Hindu mythology, the story follows Shiva, an orphan musician with pyrokinetic powers who discovers that he is an astra, a weapon of enormous energy. He attempts to prevent the strongest of the astras, the Brahmāstra, from falling into the hands of dark forces that share a history with him.

Brahmāstra: Part One – Shiva was theatrically released on 9 September 2022 in standard formats, 3D, 4DX and IMAX 3D by Star Studios in India, 20th Century Studios in North America, and by Walt Disney Studios Motion Pictures worldwide. It is the first production released under the Star Studios name following the acquisition of 21st Century Fox by Disney. The film received mixed reviews with praise for the visual effects, music, score and action sequences while criticism was mostly directed toward the screenplay, story and dialogues. The film emerged as a success at the box office, with an estimated gross of over ₹431 crore (US$54 million) worldwide, making it the highest-grossing Hindi film of 2022 and one of the highest grossing Indian film of 2022 and became the 20th highest-grossing Indian film of all time after completing theatrical run. Two sequels are being developed simultaneously and slated to release in December 2026 and 2027.

For More News and Gossips of Bollywood
like our facebook page

  facebook