Mon, 27 Mar, 2023
For daily updates of Bollywood news and gossips please subscribe here.
   

Badhaai Do

BH Team | February, 17 2022

Badhaai Do Cast & Crew:

Banner

Junglee Pictures, Zee Studios,

Release Date

11 Feb 2022

Genre

Comedy, Romance,

Producer

Vineet Jain

Director

Harshavardhan Kulkarni

Star Cast

Rajkummar Rao
Bhumi Pednekar
Seema Pahwa
Sheeba Chaddha
Loveleen Mishra
Nitesh Pandey
Shashi Bhushan
Chum Darang

Executive Producer

Choreographer

Vijay Ganguly

Media Relations

Publicity Designs

Paras Kanani

Website

Certification

Music Director

Amit Trivedi, Tanishk Bagchi, Ankit Tiwari, Khamosh Shah,

Language

Hindi

Singer

Nakash Aziz
Abhay Jodhpurkar
Maalavika Manoj
Ankit Tiwari
Nikhita Gandhi
Shashaa Tirupati
Abhijeet Srivastava
Rupali Moghe
Neha Kakkar
Amit Trivedi

Cinematography

Swapnil Sonawane

Editor

Kirti Nakhwa

Action

Screenplay

Suman Adhikary, Akshat Ghildial, Harshavardhan Kulkarni

Dialogue

Akshat Ghildial, Suman Adhikary,

Sound

Anish John

Music Company

Zee Music Company

Costume

Lyricist

Varun Grover Vayu Anurag Bhomia Azeem Shirazi Anvita Dutt

Production Designers

Laxmi Keluskar

Movie Review

Rating :

Verdict : हंसी-हंसी में संवेदनशील मुद्दे को समझा गई 'बधाई दो'

कोरोना की तीसरी लहर के कारण इस साल फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। साथ ही सिनेमाघरों में भी अब फिल्म रिलीज होने लगी हैं। शुक्रवार को बॉलीवुड की दो फिल्में रिलीज की गई हैं। इसमें से एक है- राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो'। साल 2018 में 'बधाई हो' आई थी जिसे नेशनल अवार्ड भी मिला था। बताया जा रहा है कि यह फिल्म उसकी सीक्वल है।

'बधाई दो' के ट्रेलर को देखने के बाद पता चल चुका था कि फिल्म की कहानी क्या है। फिल्म में गे और लेस्बियन की कहानी है। इस विषय को लेकर भी पहले भी हिंदी फिल्में आ चुकी हैं। मगर इस तरह से किसीने खुलकर कहानी को बयां नहीं किया था। 'बधाई दो' इस मुद्दे पर बेहतरीन तरीके से अपनी बात रखती नजर आ रही है।

'बधाई दो' की कहानी

एट पीटी टीचर और पुलिस ऑफिसर फिल्म के मुख्य किरदार हैं। पीटी टीचर के रूप सुमि या भूमि पेडनेकर और शार्दुल (राजकुमार राव) एक पुलिस ऑफिसर बने हैं। ये दोनों ही समलैंगिक हैं। दोनों समाज के सामने अपनी सच्चाई लाने से डरते हैं। अपने परिवार-रिश्तेदार के शादी के दबाव को भी झेलते हैं। 

दोनों उत्तराखंड के ऐसे परिवारों से आते हैं, जहां वे अपनी सेक्शुएलिटी आजाद होकर जाहिर नहीं कर सकते हैं। अब ऐसे में दोनों के सामने चुनौतियों के सिवा कुछ नही हैं। अब शादी के दबाव से खुद को उबारने के लिए दोनों एक प्लान बनाते हैं। दोनों आपसी समझौता करने के बाद शादी के बंधन में बंध जाते हैं। उनको लगता है कि शादी करने से उनको राहत मिल जाएगी। मगर दोनों की समस्या और भी बढ़ जाती है।

अगर हम इस आधार पर बात करें तो फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने का काम कर रही है। फिल्म में कॉमेडी और पंचलाइन का तगड़ा तड़का मिलने वाला है। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है।

राजकुमार-भूमि ने किया कमाल

राजकुमार राव ने शार्दुल ठाकुर के किरदार को बेहतरीन अंदाज में निभाया है. राजकुमार इस तरह से अपने किरदार में रमे हैं कि आपको लगता नहीं है कि शार्दुल काल्पनिक है, किसी फिल्म का किरदार है. एक गे पुलिसवाले के रोल में राजकुमार राव ने अपने किरदार की इनसिक्योरिटी, डर, हिचक और यहां तक कि बचपन से सीखी और देखी टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी को बढ़िया अंदाज में निभाया है. वहीं भूमि पेडनेकर, सुमी के रोल में इमोशनल, सेंसिटिव और बहादुर हैं. सुमी भले ही अपने परिवार को अपने लेस्बियन होने के बारे में बताने से हिचकिचाती हो लेकिन वो डरपोक नहीं है. 

Chum Darang ने फिल्म में भूमि पेडनेकर की पार्टनर झिलमिल का किरदार निभाया है. कहा जा सकता है कि उनका बॉलीवुड डेब्यू सफल रहा. बधाई दो में Chum को पैरेलल लीड निभाने को मिला जो नॉर्थईस्ट के एक्टर्स के साथ बॉलीवुड में कम ही होता है. सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितेश पांडे इस फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट में हैं. सभी ने अपने किरदारों को अच्छे से निभाया है. शीबा चड्ढा कम शब्दों में ही बढ़िया काम कर गई हैं. एक्टर गुलशन देवैया का कैमियो फिल्म में देखने लायक है. 


कॉमेडी से बेहतर इमोशंस
 
डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने फिल्म बधाई दो में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस को भी भरा है. उन्होंने फिल्म में दिखाया गया है कि अपनी सच्चाई को छुपाते हुए लोग कैसे अकेले पड़ जाते हैं. सबसे ज्यादा इंसान को कोई चीज खटकती है तो वो ये कि वो खुलकर अपनी जिंदगी के बारे में अपने अपनों से ही बात नहीं कर सकता. 

Badhaai Do is 2022 Indian Hindi-language comedy drama film written by Suman Adhikary and Akshat Ghildial, and directed by Harshavardhan Kulkarni. The film produced by Junglee Pictures, that serves as a spiritual sequel of the 2018 film Badhaai Ho. It stars Rajkummar Rao and Bhumi Pednekar as a couple in a lavender marriage.The principal photography began on 5 January 2021 in Dehradun. Badhaai Do was theatrically released on 11 February 2022.

For More News and Gossips of Bollywood
like our facebook page

  facebook