Movie Review - Ludo Cast & Crew:
Banner
T-Series Super Cassettes Industries Ltd.Release Date
24 Apr 2020Genre
Producer
Krishan Kumar Tani Basu Anurag Basu Divya Khosla Kumar Bhushan KumarDirector
Anurag BasuStar Cast
Abhishek Bachchan ...
Fatima Sana Shaikh ...
Rajkummar Rao ...
Aditya Roy Kapur ...
Sanya Malhotra ...
Pankaj Tripathi ...
Executive Producer
Choreographer
Media Relations
Parag Desai Universal CommunicationsPublicity Designs
Website
Certification
Music Director
Language
HindiSinger
Cinematography
Editor
Action
Screenplay
Dialogue
Sound
Music Company
Costume
Lyricist
Production Designers
Movie Review
Rating :
Verdict : एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस से भरपूर है अनुराग बासु की फिल्म 'लूडो '
अनुराग बासु की फिल्म लूडो की रिलीज़ काफी समय से पुश हो रही थी। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तो लोग फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट देखकर काफी इम्प्रेस हुए थे और तब से फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी थी। साथ में अनुराग बासु का नाम ही काफी था फिल्म को देखने के लिए। फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गयी है।
जैसा की ट्रेलर में बताया गया था ,फिल्म लूडो की कहानी में चार अलग अलग स्टोरीज दिखाई गयी है अलग अलग किरदारों के साथ और कैसे उन सब की जिंदगी एक दूसरे से आके टकराती है। इन सब चार कहानियो के पीछे होता है लोकल डॉन सत्तू भैया। इन किरदारों की जिंदगी के आपस में टकराने के माध्यम से डायरेक्टर ने हमारी ज़िन्दगी में अच्छा बुरा, स्वर्ग नरक, गुण अवगुण बताने की कोशिश की है। फिल्म का मैन प्रीमाइस है 'लूडो ज़िन्दगी है और जिंदगी लूडो है। "
फिल्म की शुरुवात काफी इंटरेस्टिंग तरीके से होती है और धीरे धीरे एक एक करके अलग अलग किरदार को इंट्रोड्यूस किया जाता है। सब कुछ एक के बाद एक फिट हो रहा होता है लेकिन फिर फिल्म की पेस मानो थम सी जाती है। जैसे ही आप एक किरदार को पसंद करने लगते हो तभी उसकी कहानी ख़त्म हो जाती है और दूसरा किरदार फिल्म में आ जाता है। और अंत तक आते आते आपको लगता है एक फिल्म के लिए इतना कुछ देख लिया है।
फिल्म में कुछ बेहतरीन मोमेंट्स भी है लेकिन फिल्म में जान डाली है फिल्म के किरदारों ने। सभी एक्टर्स ने कमाल की अदाकारी की है। पंकज त्रिपाठी को डॉन के रोल में आप बहुत पसंद करेंगे। राजकुमार राव फिल्म में मस्ती लेकर आते है तोह वही अभिषेक बच्चन अपने किरदार से काफी इम्पैक्ट छोड़ गए है।सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शैख़ दोनों ने ही अच्छा काम किया है। रोहित सराफ और आदित्य रॉय कपूर का काम भी प्रशंसनीय है। पर्ल माने की परफॉरमेंस आपको हैरान कर देगी।
इस फिल्म को उसकी उन्दा पर्फॉर्मन्सेस और जीवन से कुछ सबक सिखने के लिए जरूर देखे।