Movie Review - Looop Lapeta Cast & Crew:
Banner
Sony Pictures Ellipsis EntertainmentRelease Date
04 Feb 2022Genre
Comedy ThrillerProducer
Sony Pictures, Tanuj Garg, Atul Kasbekar, Aayush Maheshwari,Director
Aakash BhatiaStar Cast
Taapsee Pannu
Tahir Raj Bhasin Executive Producer
Choreographer
Media Relations
Publicity Designs
Website
Certification
Music Director
Sidhant Mago, Mayank Mehra, Santanu Ghatak, Rahul Pais, Nariman KhambataLanguage
HindiSinger
Jay Anand,
Sidhant Mago,
Harshal Vyas,
Sharvi Yadav,
Ronkini Gupta,
Raghav Kaushik,Cinematography
Yash KhannaEditor
Priyank Prem KumarAction
Screenplay
Vinay Chhawal, Ketan Pedgaonkar, Aakash Bhatia, Arnav Vepa Nanduri,Dialogue
Puneet ChadhaSound
Music Company
Zee Music CompanyCostume
Indrakshi PattanaikLyricist
Sidhant Mago,
Siddhant Kaushal,
Santanu Ghatak,Production Designers
Pradeep Paul Francis, Diya MukerjeaLooop Lapeta is 2022 Indian Hindi-language comedy thriller film directed by Aakash Bhatia and jointly produced by Sony Pictures Films India, Ellipsis Entertainment and Aayush Maheshwari. An official adaptation of the award-winning German film Run Lola Run by Tom Tykwer, the film stars Taapsee Pannu and Tahir Raj Bhasin in the lead roles. The film premiered on 4 February 2022 on Netflix.
Movie Review
Rating :
Verdict : एंटरटेनिंग है लेकिन प्रभावी नहीं...
साल 1998 में रिलीज हुई ‘रन लोला रन’ को दुनियाभर में कल्ट का दर्जा प्राप्त है। फिल्म रन लोला रन ने भाषा की बाउंड्री तोड़कर दुनियाभर को दर्शकों का मनोरंजन किया था। रन लोला रन का ट्रीटमेंट दर्शकों को इतना पसंद आया था कि उन्होंने इसे दिल खोलकर प्यार दिया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की नई फिल्म लूप लपेटा रन लोला रन की रीमेक है लेकिन क्या ये वही इतिहास दोहरा पायी है? आइए आपको बताते हैं...
फिल्म लूप लपेटा की कहानी:
फिल्म की कहानी सत्या (ताहिर राज भसीन) की जिंदगी के आसपास घूमती नजर आती है, जिसने गलती से अपने बॉस के 50 लाख रुपये गंवा दिए हैं। सत्या अपनी स्मार्ट गर्लफ्रेंड सवी (तापसी पन्नू) से एक ऐसा प्लान चाहता है, जिससे एक घंटे के अंदर 50 लाख रुपये की कमाई हो सके। इस भागदौड़ में सत्या और सवी जिससे भी मिलते हैं, उनकी जिंदगी भी प्रभावित होने लगती है। क्या सवी अपने बॉयफ्रेंड सत्या को कोई ऐसा प्लान दे पाएगी, जिससे उसकी जान बच सके? यह जानने के लिए आपको फिल्म लूप लपेटा देखनी होगी।
फिल्म लूप लपेटा की खास बातें:
फिल्म लूप लपेटा में ताहिर राज भसीन ने कमाल की एक्टिंग की है। वो हर प्रोजेक्ट के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं। ताहिर को अपने साथी कलाकारों देव्येन्दु, श्रेया, राजेन्द्र, मानिक, राघव, भूपेश का भी भरपूर साथ मिलता है। अदाकारा तापसी पन्नू की बात करें तो वो भी अच्छा काम करती नजर आती हैं लेकिन उनके पिछले कुछ प्रोजेक्ट देखकर लगता है कि वो इन दिनों हर फिल्म में खुद को ही प्ले कर रही हैं। तापसी उम्दा अदाकारा हैं, जिस कारण उनसे बड़ी उम्मीदें लाजमी हैं।
डायरेक्टर आकाश ने लूप लपेटा को भारतीय दर्शकों के मुताबिक बनाया है, जिसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। वो उलझी हुई कहानी को पर्दे पर सुलझाकर पेश कर पाए हैं। फिल्म में गांव का फ्लेवर भी है, जो लूप लपेटा के कॉन्सेप्ट पर एकदम फिट बैठता है। यश खन्ना का कैमरावर्क शानदार है, जिसे राहुल पायस और निर्माण खंबाटा के बैकग्राउंड स्कोरा का भरपूर साथ मिलता है।
फिल्म लूप लपेटा की खामियां:
रन लोला रन जैसी कल्ट फिल्म का रीमेक करना आसान नहीं है। आकाश ने लूप लपेटा बनाकर बड़ा रिस्क उठाया है, जिसमें वो काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं लेकिन वो स्तर नहीं छू पाए जो रन लोला रन का है। भारतीय दर्शकों को लूप लपेटा पसंद आएगी लेकिन यह फिल्म उन पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाएगी। हम अपनी ओर से लूप लपेटा को 2.5 स्टार देते हैं।