Movie Review - Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast & Crew:
Banner
Salman Khan FilmsRelease Date
21 Apr 2023Genre
Drama, Action, FamilyProducer
salman khanDirector
Farhad SamjiStar Cast
Salman Khan,Pooja Hegde, Venkatesh Daggubati ,
Bhumika Chawla, Jagapathi Babu, Jassie Gill, Raghav Juyal ,
Siddharth Nigam, Shehnaaz Gill ,
Palak Tiwari, Vinali Bhatnagar,
Vijender Singh, Satish Kaushik, Tej Sapru Executive Producer
Choreographer
Shabeena Khan, Jani, Ranju VargheseMedia Relations
Publicity Designs
House Of AweWebsite
Certification
U/AMusic Director
devi Sri Prasad ,Yo Yo Honey Singh, Himesh Reshammiya, Ravi Basrur ,Sukhbir Sajid, Payal Dev, Amaal MallikLanguage
hindiSinger
Sukhbir
Salman Khan
Vishal Dadlani
Payal Dev
Devi Sri Prasad
Kamaal Khan
Wajid
Sajid
Palak Muchhal
Neha Bhasin
Santhosh Venky
RaftaarCinematography
V ManikandanEditor
Mayuresh SawantAction
Anal ArasuScreenplay
Sparsh Khetarpal , Tasha BhambraDialogue
Sound
Ravi BasrurMusic Company
Zee Music CompanyCostume
Ashley Rebello, Alvira Agnihotri, Sanam Lyricist
Kumaar,
Shabbir Ahmed,
Ravi Basrur,
Devi Sri Prasad,
SajidProduction Designers
Rajat Poddar
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan. Someone's Brother, Someone's Lover), also known by the initialism KKBKKJ or KBKJ, is a 2023 Indian Hindi-language action comedy film directed by Farhad Samji and produced by Salman Khan Films. An adaptation of the Tamil film Veeram (2014), the film stars Salman Khan, Pooja Hegde, Venkatesh, Bhumika Chawla, Raghav Juyal, Jassie Gill, Siddharth Nigam, Shehnaaz Gill, Tanikella Bharani and Jagapathi Babu.
Principal photography began in May 2022 and ended in February 2023 with filming taking place in Mumbai, Hyderabad and Ladakh. Ravi Basrur composed the film score. The soundtrack was also composed by Basrur, along with Himesh Reshammiya, Devi Sri Prasad, Sajid Khan,Sukhbir, Payal Dev and Amaal Mallik.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan was released theatrically on 21 April 2023, coinciding with Made on a production and marketing budget of around ₹225 crore (US$28 million), including Khan's ₹100 crore (US$13 million) salary, the film earned an estimated gross of over ₹182.44 crore (US$23 million) worldwide. Despite a strong opening, the film underperformed at the box office
Movie Review
Rating :
Verdict : सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म टिपिकल सलमान की ही फिल्म है और वही पूरी तरह छाए हुए हैं.
फिल्में तीन तरह की होती हैं अच्छी फिल्में, बुरी फिल्में और सलमान खान की फिल्में और ये तीसरी तरह की फिल्म है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि फ़िल्म कैसी हैं क्यूँकि फैंस तो देखेंगे ही देखेंगे लेकिन फिर भी रिव्यू तो बताना है ना.
कहानी
सलमान की फिल्म है तो कहानी क्या है. फर्क नहीं पड़ता लेकिन सवाल ये है कि क्या कहानी है? कहानी है भाईजान यानी सलमान खान की जो अपने तीन भाइयों राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम की परवरिश करने के लिए शादी नहीं करते.अब तीनों भाइयों की गर्लफ्रेंड बन चुकी हैं. जिनके किरदार शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटरनागर ने निभाए हैं. अब इन तीनों की शादी से पहले जरूरी है भाईजान की शादी हो. फिर भाईजान की जिंदगी में पूजा हेगड़े आती हैं और कहानी आगे घिसटती हैं. जी हां सही पढ़ा आपने. बाकी के लिए थिएटर जाना पड़ेगा
एक्टिंग
सलमान खान ने वैसी ही एक्टिंग की है जैसी वो करते आए हैं और सही भी है दर्शक उन्हें वैसा ही पसंद करते हैं.वैसे भी सुपरस्टार वो होता है जो खराब फिल्म को भी चला दे और सलमान में वो दम है. हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि ये खराब फिल्म है. पूजा हेग़ड़े की एक्टिंग भी वैसी ही है जैसी हम देखते आए हैं.शहनाज गिल का डेब्यू है और उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.शहनाज काफी प्यारी लगी हैं.वो वैसी ही लगी हैं जैसी वो हैं और उनका किरदार भी वैसा ही था.तो एक तरह से आपको रियल शहनाज ही देखने को मिलेंगी. एक दो कॉमिक पंच अच्छे हैं उनके लिए ये एक ग्रैंड डेब्यू है. पलक तिवारी भी ठीकठाक हैं लेकिन उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है.राघव जुयाल अच्छे लगे हैं.जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी ठीक हैं. सलमान की फिल्म में दिक्कत ये होती है कि सलमान के अलावा आप किसी को नहीं देखते. वही दिक्कत इस फिल्म की भी है. हां इसमें सतीश कौशिक भी दिखते हैं औऱ उन्हें देखकर अच्छा लगता है.
डायरेक्शन
ये फिल्म देखकर समझ आता है कि फरहाद समजी को 'हेराफेरी 3' से निकालने की मांग अक्षय कुमार के फैंस क्यों कर रहे हैं
म्यूजिक
रवि बसरुर का म्यूजिक बिल्कुल ऐसा नहीं है जिस सुनकर मजा आएगा औऱ फिल्म में बार बार गाने आते हैं जो पहले से परेशान दर्शको को और परेशान करते हैं.
कैसी है फिल्म
ये एक टिपिकल सलमान खान टाइप फिल्म है जिसमें सलमान एक्शन कर रहे हैं.रोमांस कर रहे हैं वो सब कर रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं और जो वो सालों से करते आ रहे हैं. फिल्म के एक सीन में पूजा सलमान से कहती हैं कि तुमको गुस्सा होना होगा तो कैसे होगे? सलमान एक एक्सप्रेशन देते हैं फिर वो कहती है कि तुमको रोमांस करना होगा तो कैसे करोंगे? सलमान एक एक्सप्रेशन देते हैं.फिर वो कहती है कि तुमको इमोशनल होना होगा तो कैसे होगे?सलमान एक एक्सप्रेशन देते हैं और तीनों बार सलमान एक ही एक्सप्रेशन देते हैं. सलमान खुद कहते हैं कि मैं एक ही एक्सप्रेशन पर चलता आ रहा हूं और दर्शक मुझे यही सब करते देखना चाहते हैं और सलमान ने वही किया है.फिल्म का एक्शन काफी जगह बचकाना सा लगता है. ऐसा लगता है कि ये क्या ही हो रहा है और क्यों हो रहा है? इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ सलमान के लिए देखा जा सकता है.सलमान एंड में शर्ट भी उतारते हैं और यहां सलमान फैंस के पैसे पूरी तरह से वसूल हो जाते हैं. दिमाग घर पर रखकर जाइएगा वर्ना दिमाग में हार्ट अटैक आ सकता है. घुटनों में ही हार्ट अटैक की संभावना है. फिल्म में एक सरप्राइज भी है जो थिएटर जाकर पता चलेगा.