
एक्टर रवि दूबे आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और फैंस उन्हें जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं। वही रवि की वाइफ सरगुन मेहता ने भी उन्हें बहुत ही खास अंदाज में बधाई दी है। सरगुन के द्वारा रवि के लिए लिखा गया मैसेज बहुत ही कमाल का है।
सरगुन ने सोशल मीडिया पर रवि की दो बेहद ही हॉट तस्वीरें शेयर की, और जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "मेरे भगवान का नया रूप, बच्ची की जान लेगा क्या। इतना हॉट कौन लगता है बे? जन्मदिन मुबारक हो मेरी लाइफलाइन, मेरे भगवान, मेरी तो सारी खुशियाँ आपसे है। आई लव यू बड़ी। हैप्पी बर्थडे रवि दूबे।"
सरगुन के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर रवि को जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे हैं। बता दे सरगुन मेहता और रवि दूबे ने हाल ही में अपनी 7वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी, और दोनों ने ही एक-दूसरे को बहुत ही खास तरह से विश भी किया था। किसी भी खास दिन पर दोनों ही एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।
रवि और सरगुन टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल है। और दोनों की रियल लाइफ लव स्टोरी भी काफी इंट्रेस्टिंग है। रवि दूबे जहां टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहें हैं, वही सरगुन मेहता भी टेलीविजन के साथ ही पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं है। हाल ही में सरगुन का रिलीज हुआ पंजाबी सॉन्ग "तितलियां" सुपरहिट हुआ था।
फिलहाल रवि और सरगुन की लव स्टोरी के बारे में आपको बताएं तो दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल "12/24 करोल बाग" के सेट पर हुई थी। सेट पर साथ रहते-रहते दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बनें और फिर ना जाने कब इन्हें प्यार हो गया पता ही नहीं चला। इसके बाद दोनों ने साल 2013 में 7 दिसंबर को शादी कर ली थी।