
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इस समय ऑडियंस के सबसे चहिते कपल में से एक है। दोनों ने बिग बोस हाउस में एक साथ रहकर करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। जब से रुबीना शो जीतकर बहार आयी है, उनके फैंस उनको स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे है। फाइनली रुबीना और अभिनव दोनों एक साथ नजर आएंगे एक म्यूजिक वीडियो में।
जी हां , रुबिनव फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है क्यूंकि रुबीना ने अपने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया जिसमे वह पहली बार अपने पति अभिनव के साथ नजर आने वाली है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "सुपर एक्ससाइटेड टू अन्नोउंस आवर फर्स्ट फीचर @अभिनव इन नेहा कक्कड़ #मरजानेया "
फैंस के लिए यह गाना डबल ट्रीट है क्यूंकि इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है। गाने की वीडियो 18 मार्च को रिलीज़ होगी। इसको राजन बीर ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक रजत नागपाल ने कंपोज़ किया है। गाने के पोस्टर से बिची वाइब्स नजर आ रही है और अभिनव रुबीना दोनों ही काफी अच्छे लग रहे है।
रुबीना अभिनव ने जब बिग बोस हाउस में एंटर किया था तो सबको वह एक परफेक्ट कपल लगे थे लेकिन फिर धीरे धीरे उनके रिश्ते की सचाई सामने आयी थी की दोनों एक दूसरे से तलाक लेने का सोच रहे थे। पर फिर घर में एक साथ रहते रहते दोनों ने एक दूसरे में फिर प्यार खोजा और दोनों ने यह बात शो पर ही कंफेस्स की थी।
वर्कफ़्रंट पर, जबसे रुबीना बिग बॉस हाउस से बहार आयी है वह काफी बिजी चल रही है। जल्द ही वह एक और म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है। यह वीडियो असीस कौर ने गाया है जिसमे उनके साथ पारस छाबड़ा नजर आएंगे।