
एकता कपूर के शो "नागिन 5" में शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था और वहीं जब खबरें आयीं कि शो अब नये कलाकारों के साथ नया मोड़ लेगा तो फैंस मायूस हो गएं थे कि वे अब सुरभि और शरद की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को और इंज्वाय नहीं कर पाएंगे।
लेकिन हम आपको बता दे कि सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस के लिए एक बहुत ही दिलचस्प खबर सामने आ रहीं हैं। जी हां!! दरअसल सुरभि और शरद मल्होत्रा जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले है, जिसका टाइटल "बेपनाह प्यार" है।
अपकमिंग म्यूजिक वीडियो "बेपनाह प्यार" की अनाउंसमेंट एक्ट्रेस सुरभि ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर की थी, और आज उसका टीज़र भी जारी कर दिया है। उन्होंने फैंस के साथ गाने के टीज़र को शेयर करते हुए लिखा, "अपने सीटबेल्ट को अच्छी तरह से पकड़ लीजिए। #बेपनाहप्यार 22 मार्च को सुबह 11 बजे रिलीज होगा।"
सामने आया टीज़र बहुत ही थ्रिलिंग लग रहा है। आपको बता दे कि सुरभि ने अबतक गाने के दो पोस्टर जारी कर चुके हैं। म्यूजिक वीडियो के टीज़र को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं और साथ ही ऑडियंस कमेंट्स कर टीज़र की तारीफ कर रहें हैं।
इस जोड़ी को एकबार फिर पर्दें पर नई स्टोरी के साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है और फैंस काफी एक्साइटेड भी है। "बेपनाह प्यार" गाने को पायल देव और यासर देसाई ने गाया है, लिरिक्स शब्बीर अहमद और पायल देव ने लिखें हैं जबकि आरिफ़ खान ने वीडियो को डायरेक्ट किया है। यह गाना 24 मार्च को @VYRLOriginals के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
चेक आउट द टीज़र