
मोस्ट अडोरबल कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश रॉय ने हाल ही में मम्मी पापा बनने की अनाउंसमेंट अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ही यूनीक तरह से की थी। इस खबर के वायरल होते ही फैमिली से लेकर दोस्त, फैंस, फॉलोवर्स और हर कोई इस कपल को बहुत सारी शुभकामनाएं दे रहा है। वहीं जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले सुयश और किश्वर भी अपने आने वाले बेबी के लिए काफी एक्साइटेड है।
किश्वर ने आज फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में किश्वर अपने बेबी बंप को प्यार करते नजर आ रहीं हैं और इस दौरान उनके चेहरे की मुस्कुराहट देखने लायक है।
वीडियो को शेयर करते हुए किश्वर ने लिखा, "कहां है तू, मेरे पेटू में है न, सूकिशकाबेबी। थ्रोबैक जनवरी, 2021 मालदीव से।" किश्वर मर्चेंट ने जो वीडियो शेयर किया है, दरअसल वो वीडियो जनवरी, 2021 के मालदीव वेकेशन का है।
बता दें कि किश्वर 2021 के अगस्त महीने में अपने बेबी को जन्म देगी। शादी के करीब 5 साल बाद किश्वर मर्चेंट मां बनने वाली हैं। इस गुड न्यूज़ से उनके दोस्त और परिवार वाले तो खुश है ही, और साथ ही उनके फैंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
इनकी लवस्टोरी की बात करें तो किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की पहली मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सुयश और किश्वर ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में शादी कर घर बसा लिया। और अब इनके जीवन में जल्द ही खुशियाँ दस्तक देने वाली है।