
टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के इंस्टाग्राम पर पूरे 7 मिलियन फॉलोवर्स हो गएं है, और इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद किया है। सुरभि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, और अपनी एक से एक खूबसूरत और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहतीं है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आता है।
इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन की स्ट्रांग फैमिली होने पर सुरभि ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक बेहद ही हॉट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा, "हम 7 मिलियन स्ट्रांग हो गएं है। थैंक्यू मेरी इंस्टा फैमिली। #myfansmyfamily आई लव यू ऑल।"
7 मिलियन की बड़ी इंस्टा फैमिली होने पर फैंस, फॉलोवर्स और दोस्त, सभी सुरभि को बधाइयाँ दे रहें हैं। सीरियल "कबूल है" से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सुरभि अब फैंस के दिलों में जगह बना चुकीं हैं, और टेलीविजन इंडस्ट्री में उनका एक अच्छा खासा नाम भी है।
सुरभि एकता कपूर के शो "नागिन" में भी नजर आ चुकीं है, जिसमें हॉटेस्ट नागिन बनकर उन्होंने अपना जलवा दिखाया था। साथ ही बता दे कि सुरभि जल्द ही "कुबूल है 2.0" में दिखाई देने वाली है, जो डिजिटल प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगा।
"कुबूल है 2.0" की कहानी 10 एपिसोड की है। अंकुश मोहला और ग्लेन बैरेटो के डायरेक्शन में बने इस शो का प्रीमियर 12 मार्च को जी5 पर होगा। शो में करण सिंह ग्रोवर भी है। सुरभि और करण की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। और अब एकबार फिर इनकी जोड़ी पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।