
डायरेक्टर पार्थो घोष ने हमें कई यादगार फिल्में जैसे '100 डेज' , 'दलाल' और 'अग्निसाक्षी' दी है। अब जल्दी ही वह डिजिटल वर्ल्ड में डायरेक्टर की तौर पर डेब्यू करने जा रहे है अपनी सीरीज 'द परफेक्ट स्क्रिप्ट' के साथ। यह सीरीज डीजीफ्लिक्स टीवी पर रिलीज़ होगी। उन्होंने की न्यूज़ हेल्पलाइन से बात चीत सीरीज और OTT प्लेटफार्म के बढ़ते क्रेज को लेकर।
2020 में आये डिजिटल वर्ल्ड के बढ़ते क्रेज को लेकर उन्होंने बताया, "कोरोना वायरस की वजह से ऐसा लगा मानो सबकी ज़िन्दगी से एक साल गायब हो गया हो। पिछले साल, कोई फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ नहीं हो पायी। लोग अपने घर बैठकर कंटेंट देख रहे थे और इस वजह से OTT प्लेटफार्म को एक बहुत बड़ा बूम मिला।"
उन्होंने आज तक बड़े परदे के लिए ही फिल्में बनायीं है, अब OTT प्लेटफार्म के लिए काम चूज़ करने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया, "अभी तक बड़ी फिल्मो को सीधा OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है क्यूंकि ऑडियंस सिनेमा हॉल जाने के लिए अभी तैयार नहीं है। आपको नहीं पता की आपकी फिल्म को बड़े परदे पर रिलीज़ करने में कितनी दिक्कत होगी। इस वजह से OTT प्लेटफार्म के लिए काम करना एक अच्छी चॉइस है।"
उन्होंने आगे बताया,"ott प्लेटफार्म के लिए कंटेंट बनाने से आप छोटे डायरेक्टर नहीं बन जाएंगे। बड़े दिग्गज डायरेक्टर और एक्टर आज ott प्लेटफार्म के लिए काम कर रहे है। पहली बड़ी फिल्म जिसको सीधा डिजिटली रिलीज़ किया गया था वह थी अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' . अब हम उन दोनों बड़े सितारों को ott आर्टिस्ट तो नहीं कहेंगे?"
पार्थो घोष का डिजिटल वर्ल्ड के लिए डायरेक्टोरियल डेब्यू 'द परफेक्ट स्क्रिप्ट' के साथ हो रहा है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। सीरीज में आपको राहुल देव, रजनीश दुग्गल, रुस्लान मुमताज़, लीना जुमानी और मोनिका राठौर नजर आएंगे। यह सीरीज डीजी फ्लिक्स टीवी पर स्ट्रीम करेगी।