
टेलीविजन एक्टर रवि दुबे अपनी अपकमिंग सिरीज की तैयारियों मे जुटते नजर आ रहे हैं। जंहा वह कभी हॉर्स राइडिंग तो कभी निशानेबाजी करते दिखाई दिए हैं। इसी के साथ-साथ रवि आॅन सेट तस्वीरों और विडियो को भी शेयर करते दिखे। वहीं सिरीज के लिए रवि ने अपनी बॉडी के ट्रांसफॉर्मेशन की जानकारी दी। सिक्स पैक के साथ साथ अपने इस लुक की तस्वीरों को रवि सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए। इसी के साथ रवि ने इसके पीछे की मेहनत को भी बताया।
रवि ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को पूरे 90 दिनों में अपने ट्रेनर की निगरानी में पूरा किया। और आज बिफोर एंड आफ्टर तस्वीर को शेयर कर रवि अपने ट्रेनर का भी धन्यवाद करते दिखे। रवि ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा,' आप कह सकते हैं कि..लाइट अच्छी है..मेरा पोस अच्छा है पर यह सब इस बॉडी के कारण अच्छा लग रहा हैं..और इसी तरह मैं खुद को मोटिवेट करता रहा ..आगे बढ़ता रहा..' इसी के साथ रवि ने अपने ट्रेनर को टैग कर उसका धन्यवाद किया।
रवि दुबे ने अपनी अपकमिंग सिरीज 'जमाई 2.0' की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी हैं। ऐसे में सिरीज की शूटिंग की तैयारी करते हुए कई बार दिखाई दे रहें हैं रवि दुबे। और रवि अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, रवि दुबे और निया शर्मा अपने फेमस किरदार सिद्धार्थ और रोशनी को लेकर फिर दर्शकों के सामने आ रहें हैं। जी टेलीविजन चैनल के सिरीयल जमाई राजा से शुरू हुए इन किरदारों की कहानी अब सिरीज में बदल चुकी है। इस ड्रामा सिरीज के पहले सीजन को सितंबर 2019 में रिलीज किया गया था। वहीं इस सिरीज के मेकर्स अब इसके सीजन 2 को लाने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में जी 5 ने अपने आॅफिसीअल इंस्टा पेज पर इसकी जानकारी दी थी। और सिरीज के सीजन 2 के पोस्टर को शेयर किया। जिसपर 'जमाई 2.O' सीजन 2 लिखा । इसके साथ ही कैप्शन में लिखा,' क्या आप सिद्धार्थ, रोशनी और डीडी को मिस कर रहें?. आपकी पसंदीदा सिरीज 'जमाई 2.O' सीजन 2 के साथ जल्द ही आ रहा है। हम अपनी उत्सुकता को और नहीं रोक सकते.' इसी के साथ रवि दुबे, निया शर्मा और रोशनी की मां का किरदार निभा रहीं डीडी (दुर्गा देवी) यानी की अंचित कौर को टैग किया गया।
वैसे बता दें, इन किरदारों की शुरुआत साल 2014 से 2017 तक चले जी के टेलीविजन सिरीयल 'जमाई राजा' से हुई थी। वहीं फिर 2019 में इस सिरीयल को नया रूप देकर उन्हीं किरदारों के साथ सिरीज में इसकी शुरूआत की गई। सीजन 1 में रवि दुबे यानी की सिद्धार्थ अपनी सास डीडी (दुर्गा देवी) यानी की अंचित कौर से बदला लेता दिखता है। डीडी इस सिरीज में शहर के नाइटक्लबों का बिजनेस संभालती है। अब देखना होगा कि सीजन 2 किस तरह से पेश किया जाता है और कब इसे रिलीज किया जाएगा। इस सिरीज को सुशांत शाह डायरेक्ट कर रहे हैं।