
श्रृद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ साथ में बाघी फिल्म में नजर आए हैं, जंहा दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया वहीं बाघी 2 में श्रद्धा फिल्म का हिस्सा नहीं थी। पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाघी 3 में श्रद्धा दोबारा टाइगर के साथ लीड रोल में नजर आई वही, फिल्म में दो रिमेक गाने भी नजर आए थे। जिसमें से 'दस बहाने 2.o' को खूब पसंद किय गया!
गाने में दोनों की एनर्जी और डांसिंग मूव्स बहुत ही कमाल के नजर आए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं थियेटर में यह फिल्म इसी साल 6 मार्च को रिलीज हुई थी। और पहली बार टेलीविजन पर यह फिल्म रविवार रानी की कल दिखाई गई । स्टार गोल्ड पर इस फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसकी जानकारी श्रद्धा और टाइगर ने भी अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी थी।
वहीं अब श्रद्धा ने फिल्म के हिट गाने 'दस बहाने 2.o' के रिहर्सल विडियो को शेयर किया जिसमें वह टाइगर के साथ गाने को रिहर्स कर रहीं हैं। इस विडियो में अलग-अलग दिन के रि्हर्सल विडियो को एक साथ जोड़कर दिखाया गया हैं जंहा वह कोरियोग्राफर के साथ मिलकर गाने के डांसिंग मूव्स को सीखते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वह ओरिजनल सांग में पहने कॅास्टायूम को भी पहने हुए रिहर्सल करते दिख रहें हैं।
श्रद्धा ने इस विडियो को शेयर कर कैप्शन में टाइगर से इस विडियो को चुराकर अपलोड करने पर धन्यवाद करते हुए लिखा,' टाइगर, शुक्रिया इस विडियो को तुमने मुझे चुराने दिया!! तुम्हारे साथ डांस करना हमेशा ही बलास्ट होता है।' इसी के साथ श्रद्धा ने हैशटैग 'दस बहाने 2.0' और थ्रोबैक लिखा। साथ ही टाइगर को टैग किया।
श्रद्धा के इस विडियो और पोस्ट पर टाइगर ने कमेंट करते हुए लिखा,' तुम्हारे साथ डांस किए हुए गाने में से यह मेरा पसंदीदा है, तुमने बेहतरीन परफोर्मेंस दी।
बता दें कि, 'दस बहाने 2.0' को विशाल-शेखर ने कम्पोस किया और गाने को केके, तुलसी कुमार और शान ने गाया। और गाने के डांसिंग मूव्स को प्रिंस गुप्ता ने कोरियोग्राफ किया। पंछी जलोंवी ने गाने के लिरीक्स लिखे। वहीं फिल्म को डायरेक्ट अहमद खान ने किया और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया।
Check Out The Post:-