
आज मकरसंक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। जिसे भारत के राज्यों में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। जिसे लोहड़ी, पोंगल और पंतग महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है और अपने-अपने अंदाज में इस पर्व को भारतवासी मनाते नजर आते हैं। वहीं आज कई सेलिब्रिटीज भी मकार संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनाएं अपने-अपने अंदाज में देते नजर आ रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को लोहड़ी एंव मकरसंक्रांति की बधाईयां दी। शिल्पा ने परिवार संग लोहड़ी मनाते हुए विडियो को शेयर किया साथ ही सभी ने मिलकर 'हैप्पी लोहड़ी..' की बधाईयां दी। शिल्पा के साथ राज कुंद्रा, बेटा-बेटी और उनके माता-पिता नजर आए।
शिल्पा ने लोहड़ी जलाते हुए विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा,' सभी को लोहड़ी की लाख लाख बधाईयां.. लोहड़ी की जलती यह आग सभी नकारात्मकता को जलाकर खत्म कर दे और आप सभी के बीच खुशी, सकारात्मक ऊर्जा एंव अच्छा स्वास्थ्य बना रहे। हमारे परिवार की तरफ से आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं..' और कुछ इस तरह से शिल्पा सभी को लोहड़ी बधाईयां देती नजर आई।
वहीं बता दें, शिल्पा शेट्टी अब बालीवुड में दोबारा एंट्री करने जा रही है। फिल्मों से दूर रहीं शिल्पा अब कमबैक करने के लिए तैयार हैं। शिल्पा की दो फिल्में रिलीज होने की जानकारी मिली है। एक फिल्म है हंगामा 2 वहीं दूसरी फिल्म है 'निक्कमा' जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। और इसकी जानकारी शिल्पा अपने पोस्ट के जरिए दे चुकी है और 14 साल के गैप के बाद फिर से फिल्मों में काम करने के सफर को इमोशनली शेयर किया था।
शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'निक्कमा' को साबिर खान डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं सोनी पिचर्स नेटवर्क इंडिया और साबिर खान फिल्मस के बैनर के अंडर फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में शिल्पा के साथ लीड रोल मे अभिमन्यु दस्सानी, शिर्ले सेतिया और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। यह फिल्म शिर्ले की डेब्यू फिल्म और शिल्पा की कमबैक फिल्म होगी। फिल्म को 5 जून 2020 में रिलीज किया जाना था पर कोरोना के चलते फिल्म रिलीज ना हो सकी। इसके साथ साथ वह प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2 ' में भी नजर आएँगी जो 2003 की फिल्म हंगामा का सीक्वल है। फिल्म में उनके साथ परेश रावल, मीज़ान जाफरी और प्रणिता सुभाष नजर आएंगे ।
Check Out The Post;-