
शाहरुख खान मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पहुंचे। जंहा से उनकी तस्वीरें वायरल होती नजर आ रहीं हैं। शाहरुख मुंह पर मास्क लगाएं और अपने जैकेट से खुद को कवर किए हुए दिखे जिससे उन्हें ज्यादा लोग पहचान ना सके। इसी के साथ शाहरुख खान गेट वे ऑफ इंडिया पर बोर्डिंग सपीड बोर्ट की सवारी करते नजर आए। यानी की शाहरुख पूरी तरह से अब सावधानी बरतते हुए अपनी छुट्टियों का मजा उठा रहें हैं।
लीक हुई फोटोज में शाहरुख अपने कैसुअल लुक मे नजर आए साथ ही मास्क और जैकेट के कारण शाहरुख को अपनी पहचान छुपाने में सहायता मिली। जंहा वह सफेद टी-शर्ट के ऊपर ओलीव ग्रीन रंग की जैकेट पहनते दिखे साथ ही नीले रंग के ब्लू पैंट पहने नजर आए। इसके साथ ही शाहरुख आंखों पर गॉगल पहने भी दिखे।
यह फोटो शाहरुख को यश राज स्टूडियो में स्पॉट किए जाने के दो दिन बाद लीक हुई। बता दें कि, शाहरुख यश राज स्टूडियो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की स्क्रीप्टींग सुनते नजर आए । इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। वहीं सिद्धार्थ द्वारा फिल्म की स्क्रीप्टिंग सुनते ही शाहरुख को यह फिल्म पसंद आ गई थी। इस फिल्म के साथ शाहरुख लगभग दो साल बाद फिल्मों में नजर आएंगे। शाहरुख की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'जीरो' थी।
वहीं अब पठान फिल्म में शाहरुख दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। चेन्नई एक्सप्रेस के बाद यह शाहरुख और दीपिका की साथ में चौथी फिल्म होगी। इसके साथ ही फिल्म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आएंगे। दीपिका ने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। वहीं दिसंबर के महीने में फिल्म को आधा शूट कर लिया जाएगा और इसके बाद एक्शन सीन्स के लिए इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग पूरी की जाएगी। इसी के साथ जॉन अब्राहम भी इसी हफ्ते के अंत में फिल्म की शूटिंग जाइन करते नजर आएंगे।