
बॉलीवुड के एक्शन किंग विद्युत जामवाल ने आज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बेहद ही शानदार खबर शेयर की है। जी हाँ!! दरअसल विद्युत ने आज अपनी नेक्स्ट फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसका टाइटल "सनक" है।
फिल्म का ऐलान करने के साथ विद्युत ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी जारी कर दिया है। फिल्म "सनक" का फर्स्ट पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर रिवील करते हुए विद्युत ने लिखा, "सनकना जरूरी है, कल आ रहा है। अब सनकेगी। #कमिंगसून #सनक #स्टेट्यून्ड।"
फिल्म का फर्स्ट पोस्टर काफी दिलचस्प लग रहा है। पोस्टर की बात करें तो उसमें एक अंधेरे रूम में एक स्ट्रेचर दिखाई दे रहा है, उस स्ट्रेचर पर बिछे व्हाइट कलर के बेडशीट पर कई खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उसपर एक बंदूक भी दिखाई दे रही हैं।
विद्युत की इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म को कनिष्क वर्मा डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा नजर आएंगी। रुक्मिणी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वही इस फिल्म को विपुल शाह और जी स्टूडियो प्रोड्यूज कर रहे हैं। "सनक" विद्युत और विपुल शाह की एकसाथ पॉचवी फिल्म है।
विद्युत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म "खुदा हाफिज" में नजर आएं थे। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म को मिली सफलता को देखकर मेकर्स ने "खुदा हाफिज" के सीक्वल की भी अनाउंसमेंट कर दी है। "खुदा हाफिज" के सीक्वल में भी विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की जोड़ी दुबारा बनेगी।