
विद्या बालन की फ़िल्म शकुंतला देवी ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई थी। वहीं साल 2020 का समय फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म वाला ही रहा। जंहा कई फिल्में रिलीज होती दिखी वहीं अब इस सिलसिले में विद्या बालन की फ़िल्म 'शकुंतला देवी' ने एक नई उपाधि पाई हैं। विद्या की फिल्म जुलाई के महीने में रिलीज की गई थी और अब यह फिल्म साल 2020 की मोस्ट वॉचड फिल्म की लिस्ट में आ गई हैं।
और इसी की खुशी विद्या आज अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए देती नजर आई। जंहा वह फिल्म के स्पेशल मुमेंट्स और फिल्म को मिले रिस्पांस की तस्वीरों को शेयर करती दिखी साथ ही खुशी जाहिर कर विद्या ने कैप्शन में लिखा,' ये ये!!..... शंकुतला देवी साल 2020 की मोस्ट वॉचड फिल्म बनी.. शकुंतला देवी की पूरी टीम को बधाईयां!!' इसी के साथ विद्या ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को टैग किया और खुशी जाहिर की।
फिल्म 'शकुंतला देवी' की कहानी ह्यूमन कंप्यूटर कहलाई जाने वाली शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म को अनु मेनोन ने डायरेक्ट किया और फिल्म को काफी सराहना मिली। हमेशा की तरह विद्या ने फिल्म को अपने कंधो पर संभाला और उसे हिट बनाया। बता दें कि विद्या अब फिल्म 'शेरनी' में नजर आएँगी जिसे अमित मसूरकर डायरेक्ट कर रहे है और फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
वहीं विद्या बालन द्वारा बतौर प्रोड्यूसर प्रोड्यूस की गई शॉट फिल्म 'नटखट' कई फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहचान बना चुकी है और अवॉर्ड जीत चुकी है। इस फिल्म में विद्या ने मुख्य भूमिका भी निभाई वहीं रॉनी स्क्रूवाला के साथ इस शॉट फिल्म को प्रोड्यूस किया। विद्या की इस फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर एक और खिताब अपने नाम किया। विद्या बालन की इस फिल्म ने इंटरनेशनल किड्स फेस्टीवल में बेस्ट लाइव एक्शन शॉट अवॉर्ड जीता। और अब यह फिल्म आॅस्कर शॉर्ट फिल्म की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है।