
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के जरिए आम जनता के छोटे-छोटे कई मुद्दों को बडे़ पर्दे पर निभाते दिखें हैं। आयुष्मान खुराना इसी के साथ एंकरिंग,होस्ट और फिल्मों मे गाना गाने, कविता लिखने के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं। ऐसे में अब आयुष्मान को यूनिसेफ इंडिया द्वारा सिलेब्रिटी एडवोकेट चुना गया हैं। जिसके तहत आयुष्यमान भारत में बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज और उनके शिक्षा और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे।
और इसी के तहत आयुष्मान ने इंस्टा पर एक विडियो शेयर किया और 'वर्ल्ड चिल्ड्रेन डे' पर बच्चों के प्रति हो रही हिंसा को रोकने की अपील की और विडियो के जरिए अपने व्यू प्वाइंट को शेयर किया। विडियो को शेयर कर आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा,' बच्चों को हिंसा से मुक्त जीने का अधिकार है.. बच्चों का अधिकार ही मानव अधिकार है। और इस बार 'वर्ल्ड चिल्ड्रेन डे' पर हम सभी को इस ओर कदम उठाना चाहिए और हिंसा को खत्म करना चाहिए।' साथ ही आयुष्मान ने यूनिसेफ इंडिया को टैग किया।
बता दें कि, 11 सितंबर के दिन आयुष्मान खुराना ने यूनिसेफ इंडिया के अनाउंसमेंट विडीयो को शेयर किया जिसमें यूनिसेफ इंडिया रिप्रेसेंनटेटीव डॉ यासमीन अली हक़ ने आयुष्मान का स्वागत किया और उन्हें बधाईंया दी थी । और आयुष्मान डॉ यासमीन के साथ वर्चुअली जुड़े। और जिससे उन्होंने यह घोषणा की की उन्हें यूनिसेफ इंडिया द्वारा सेलिब्रिटी एडवोकेट चुना गया।
आयुष्मान ने अपने द्वारा बच्चों के बचपन और उनकी बेहतरीन भविष्य पर लिखी कविता को भी सुनाया था। कविता के साथ आयुष्मान ने कहा था कि ,'हर बच्चें को सुरक्षित, खुशीयों से भरी और स्वस्थ जिंदगी जीने का अधिकार है। और हम सभी के पास यह तकात हैं और इस मंजिल को पूरा करने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा। यूनिसेफ और मेरे साथ जुड़े और बच्चों को हर तरह से हिंसा का शिकार होने से बचाए। यह कदम मेरे दिल के बहुत करीब हैं, शुक्रिया!!'
बता दें, यूनिसेफ (यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रेन फंड) की शुरुआत भारत में साल 1949 से हुई। जिसके तहत यूएन जनरल असेंबली में भारत के बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य से जुड़े मुद्दों को रखा जाता हैं। और बच्चों को उनके जन्मसिद्ध अधिकार की पूर्ति कराने की कोशिश की जाती है। यह भारत के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता हैं। बता दें आयुष्मान खुराना से पहले सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में अमिताभ बच्चन,प्रियंका चौपड़ा, सचिन तेंदुलकर,माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हिमा दास भी जुड़ चुकी है।
Check Out The Post:-