
हम सबने उन्हें फिल्म 'द स्काई इस पिंक' में बहुत पसंद किया था और फिल्म 'लूडो' में उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। रोहित सराफ अपनी हर नयी फिल्म के साथ पहले से ग्रो कर रहे है और उनकी फैन फोल्लोविंग भी धीरे धीरे बढ़ रही है। वह नजर आये 'हाई ऑन पेर्सोना' मैगज़ीन के मिलेनिअल इशू के कवर पेज पर।
कवर पेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "थैंक यू फॉर हैविंग मी " रोहित को उनकी इनोसेंट लुक्स के लिए ख़ास पसंद किया जाता है और इस फोटो में भी वह अपनी इनोसेंट लुक्स के साथ बहुत अच्छे दिख रहे हैं। हमे पूरा यकीन है की उनकी फीमेल फैन फोल्लोविंग इस फोटो को देखकर जरूर खुश होंगी।
रोहित ने साल 2016 में 'डिअर ज़िन्दगी' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और तब से अब तक उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स किये है। लेकिन उन्हें पहचान मिली उनके रोल ईशान चौधरी फिल्म 'द स्काई इस पिंक' और राहुल अवस्थी फिल्म 'लूडो' के रोल्स से। आज वह युथ के बीच में काफी फेमस हो गए है।
रोहित ने पिछले साल एक वेब सीरीज भी की थी जिसका नाम है मिस मैच्ड . यह एक रोमांटिक ड्रामा है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था । यह सीरीज संध्या मेनोन की नावेल 'व्हेन डिंपल मेट ऋषि' पर आधारित है। रोहित ने इसमें एक टेक विज़र्ड का रोल प्ले किया जिसके लिए उन्हें काफी पसंद किया गया।
अब उनके फैंस उन्हें बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में देखने का इंतजार कर रहे है। जल्द ही वह तमिल फिल्म 'एंगे अँधा वान' में नजर आएंगे।