
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का बेटा 'विवान' टाइगर श्रॉफ का बहुत बड़ा फैन नजर आता हुआ काई बार दिख चुका है। हाल ही में विवान टाइगर के कई गानो पर डांसिंग मूवस दिखाते नजर आ चुका है। जिसकी फोटो और विडियो को शिल्पा और राज अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए पोस्ट करते नजर आए हैं। और इसके साथ ही कई बार टाइगर श्रॉफ भी इन विडियो को अपने इंस्टा पर पोस्ट करते दिखे हैं।
वहीं अब अपनी डांसिंग स्किल्स के बाद सात साल का विवान जिम में वर्कआउट करते नजर आया। इस वर्कआउट में विवान के साथ राज कुंद्रा भी वर्कआउट करते नजर आए। राज कुंद्रा अपने जिम में वर्कआउट कर रहे थे और इसी में विवान ने राज को ज्वाइंन किया। डैड-सन की जोड़ी साथ में जिम हिट करते दिखी। और राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसी विडियो को शेयर किया।
विडियो में राज और विवान एकसाथ 'कोर स्टेंरेंथ' एक्सरसाइज करते नजर आए। इसके साथ ही बैकग्राउंड में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का गाना 'जय जय शिवशंकर' बजता नजर आया। इस विडियो को राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही टाइगर श्रॉफ को भी टैग किया। इस विडियो को शेयर कर राज ने लिखा,'फादर-सन का जिम वर्कआउट...मंडे मोटिवेशन...।' वह भी मेरे छोटे टाइगर को टाइगर का सांग ट्रैक बजाना पसंद है...'
और वहीं राज द्वारा इंस्टा पर पोस्ट किए गए इसी स्टोरी को टाइगर श्रॉफ ने भी रिपोस्ट किया और साथ ही इस पर अपना प्यार जताते नजर आए।