
रणदीप हूडा अपनी फिल्म्स और रोल्स को लेकर काफी सेलेक्टिव रहते आये है और इस वजह से उनका हर रोल उनके लिए और उनके फैंस के लिए बहुत स्पेशल होता है। उन्होंने अपनी फिल्म 'रिस्क' के 14 साल पूरे होने पर फिल्म को याद किया और फिल्म के डायरेक्टर विश्राम सावंत को दिया धन्यवाद।
फिल्म से क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "#रिस्क #14 इयर्स ऑफ़ रिस्क #थ्रोबाक थैंक यू #विश्राम सावंत।"
फिल्म रिस्क 2007 में रिलीज़ हुई थी और यह एक एक्शन थ्रिलर है जो मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड है। फिल्म में रणदीप ने एक पुलिस वाले सूर्यकांत सातम के किरदार को निभाया था। फिल्म में उनके साथ विनोद खन्ना, तनुश्री दत्ता, ज़ाकिर हुसैन और अनंत जोग नजर आये.
साल 2021 में रणदीप को इंडस्ट्री में काम करते 20 साल पूरे हो जायेंगे। उन्होंने अपने करियर की शुरुवात साल 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग से की थी। तब से अब तक उन्होंने अपने करियर में काफी यादगार रोल्स निभाए है और आज उनकी लम्बी फैन फोल्लोविंग है। 2020 उनके लिए बहुत ख़ास रहा क्यूंकि उन्होंने फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के साथ हॉलीवुड डेब्यू किया।
वर्कफ़्रंट पर, उन्हें अब सलमान खान की फिल्म 'राधे' में देखा जायेगा जिसे प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे है। यह फिल्म साउथ कोरियन फिल्म 'वेटेरन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।
इसके साथ साथ वह एक सोशल कॉमेडी फिल्म 'अनफेयर & लवली' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म को बलविंदर सिंह जंजुआ ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में उनके साथ इलेना डी'क्रूज़ नजर आएँगी। फिल्म इंडियंस के गोर रंग को लेकर ओबसेशन पर आधारित है।
Check Out The Post:-