
फिल्मों में नजर आनेवाली हैं जिनकी शूटिंग भी रकुल लगातार करती नजर आ रही है और अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के अनाउंसमेंट को भी रकुल शेयर करती दिख रही है। वहीं अजय देवगन के साथ अब तिसरी बार काम करने के लिए रकुल तैयार हैं। जिसकी जानकारी रकुल अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए देती नजर आई हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है।
वहीं हाल ही में रकुल कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी और कोरोनावायरस को मात देकर दोबारा अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पर लौटी और सोशल मीडिया के जरिए इनकी जानकारी देती नजर आई थी इसी बीच रकुल ने आज कोरोनावायरस के रिकवरी विडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। जंहा रकुल ने कोरोनावायरस की बिमारी के दौरान बिताए गए अपने हेल्दी रूटिन विडियो को शेयर किया।
रकुल द्वारा शेयर किए गए यूट्यूब वीडियो की बात करें तो इस 8 मिनट के विडियो में रकुल अपने डेली रूटीन को शेयर करती दिखी । रकुल ने इस विडियो में स्टिमींग करने, हेल्दी फूड खाने और योगा करने के अलग-अलग एक्सरसाइज और पोज़ को शेयर किया। साथ ही अपने क्वारंटाइन समय को भी रकुल इस विडियो के जरिए बताती नजर आई।
हाल ही में रकुल अजय देवगन और पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करती हुई फिल्म 'मे डे' की शूटिंग पूरी करती दिखी थी। वहीं इसी बीच अब रकुल ने अपनी अपकमिंग फिल्म की भी अनाउंसमेंट की हैं। जो एक कॉमेडी फिल्म है और फिल्म का नम हैं ' थैंक गॉड:- अ स्लाइस आॅफ लाइफ!!' और इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे। और अब फिल्म की शूटिंग 21 जनवरी 2021 से शुरू की जा चुकी है।
बता दें कि फिल्म इंद्रकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं जिनकी हाल ही में 'टोटल धमाल' फिल्म रिलीज हुई थी और अजय देवगन भी उसमें मुख्य भूमिका निभाते दिखे थे। वहीं इस अपकमिंग फिल्म को टी-सीरीज और मारूति इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। रकुल के इस अपकमिंग फिल्म के लिए रकुल एक्साइटेड दिखी और साथ ही फैंस भी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
Check Out The Video:-