
बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिटनेस फ्रिक हैं, जंहा वह रोजाना अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए अलग-अलग तरीकों से वर्कआउट करती नजर आती है। फिटनेस के लिए रकुल कभी जीम, साइकलिंग, रनींग और योगा जैसे वर्कआउट करती दिखी हैं। वहीं फिट रहना ही रकुल की सबसे बड़ी पार्टी हैं जिसकी जानकारी रकुल आज अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देती दिखी।
रकुल ने आज सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी योगा पार्टनर अंशुका के साथ योगा करते हुए एक विडियो शेयर किया साथ ही इस विडियो के बैकग्राउंड में आजकल ट्रेंड हो रहें म्यूजिक 'पार्टी हो रही' को जोड़ा। रकुल के इस विडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इस विडियो को शेयर कर रकुल ने कैप्शन में लिखा,' यह मैं हूं...यह अंशुका हैं और यह हमारी पार्टी हो रही है!! और इसी तरह हम पार्टी करते हैं..' इस तरह के कैप्शन के साथ रकुल ने इस विडियो को शेयर किया।
इस वक्त रकुल जॉन अब्राहम के साथ आनेवाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'अटैक' की शूटिंग पूरी कर रही है। जाॅन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह बतौर लीड रोल के तौर पर फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगे। जिसे लक्ष्य राज आनंद ने लिखा हैं और डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में रकुल और जॉन के साथ-साथ जैकलीन फर्नाडीज भी लीड रोल में नजर आएंगी।
बता दें कि, हाल ही में रकुल ने आयुष्मान खुराना के साथ 'डॉक्टर जी' फिल्म में लीड रोल निभाने की जानकारी दी थी। साथ ही रकुल अजय देवगन और पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'मे डे' में दिखेंगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल 'थैंक गॉड' फिल्म की शूटिंग भी पूरी करेंगी।
थैंक गॉड फिल्म को इंद्रकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं जिनकी हाल ही में 'टोटल धमाल' फिल्म रिलीज हुई थी और अजय देवगन भी उसमें मुख्य भूमिका निभाते दिखे थे। वहीं इस अपकमिंग फिल्म को टी-सीरीज और मारूति इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। रकुल इस अपकमिंग फिल्म के लिए एक्साइटेड दिखी और साथ ही फैंस भी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
Check Out The Post:-