
मानुषी छिल्लर अधिकतर ही अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छायीं रहती है। कभी अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें तो कभी सिंपल और खूबसूरत तस्वीरों के जरिए वे लोगों को अपना दीवाना बना लेती है। अब मानुषी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल मानुषी इंस्टाग्राम के अपने लेटेस्ट पोस्ट में पेंटिंग करते नजर आ रहीं हैं। उन्होंने इंस्टा पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वे बहुत ही ध्यान लगातार पेंटिंग करती दिखाई दे रहीं हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मानुषी ने लिखा, "मुझे बस कलर की जरूरत है....।"
पेंटिंग की बात करें तो मानुषी ने एक चेहरा बनाया हुआ है, हांलाकि पेटिंग अभी पूरी नहीं हुई है, वो अभी भी उसमें रंग भरती नजर आ रहीं हैं। वही मानुषी के फैंस उनकी पेटिंग की तारीफ कर रहे हैं।
बता दे कि मानुषी अभी हाल ही में मालदीव छुट्टियां मनाने गईं थीं। वेकेशन इंज्वाय करते हुए मानुषी ने सोशल मीडिया पर अपनी कई हॉट तस्वीरें शेयर की थी, उन तस्वीरों में मानुषी समुद्र किनारे अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आ रहीं थी। मानुषी की उन तस्वीरों ने तो मानों सोशल मीडिया पर आग ही लगा दिया था।
जानकारी के लिए बता दे कि मानुषी ने 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और अब वे जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार है। जहाँ बॉलीवुड की कई हसीनाएं आज भी सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ काम करने की ख्वाहिश रखतीं है वही मानुषी उनके साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है, और इसके लिए वे काफी एक्साइटेड है।
आपको बता दे कि मानुषी यशराज फिल्म्स के तहत बनने वाली फिल्म "पृथ्वीराज" से बॉलीवुड में अपना कदम रख रहीं हैं। फिल्म में वे संयोगिता का किरदार निभाते नजर आएंगी। फिल्म की कहानी पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, और इसका डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं।