
मनोज बाजपेयी की अपकमिंग सिरीज 'फैमिली मैन' के सीजन 2 को अगले महीने ही रिलीज किया जाना हैं। वहीं सिरीज के टीजर विडियो और किरदारों के इंट्रो विडियो को भी धीरे-धीरे रिलीज किया जा रहा है और सिरीज के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट हो गई है और वहीं अब इस सिरीज के प्रमोशन में पूरी टीम जुटती नजर आई है।
इस सिरीज में हर एक किरदार का अपना ही अहम रोल है। वही जेके तलपड़े का किरदार निभा रहे शारिब हाशमी मनोज बाजपेयी के साथ सिरीज में एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते नजर आते हैं । जिसमें मनोज बाजपेयी के श्रीकांत और शारिब के जेके के रोल को पसंद किया जाता है दोनों ही सिरीज में स्पेशल टास्क फोर्स के मेंबर है। वहीं इसी बॉन्ड को आज मनोज बाजपेयी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते दिखे।
शारिब के जन्मदिन पर मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शारिब की तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में जन्मदिन की बधाईयां देते हुए लिखा,' हैप्पी बर्थडे शारिब..सुख और शांति सदेव..' वहीं मनोज के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शारिब ने लिखा,'ओह सर...थैंक यू सो मच.. बहुत सारा प्यार आपको!!'
बता दें कि, शारिब कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं शारिब को सिरीज के जरिए बहुत पहचान मिलती दिखी हैं। हाल ही में शारिब 'स्कैम 1992' सिरीज और 'दरबान' फिल्म में नजर आए थे। वहीं अब मनोज बाजपेयी के साथ 'फैमिली मैन' के सीजन 2 में नजर आएंगे। सीजन 1 में भी शारिब के किरदार को खूब पसंद किया गया था।
साल 2019 में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई इंडियन सिरीज 'द् फैमिली मैन' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस सिरीज के सीजन 1 ने बहुत बड़ी उपलब्धी हासिल की हैं। लीड रोल निभाते मनोज बाजपेयी को एशियन अकेडमी क्रिएटीविटी अवार्ड्स द्वारा बेस्ट एक्टर से नवाजा गया। वहीं सिरीज की परफॉर्मेंस बेहतरीन रहीं।
अब इस सिरीज के दूसरे सीजन को 12 फरवरी 2021 में रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई इस सिरीज को एशियन अकेडमी क्रिएटीविटी अवार्ड्स द्वारा अन्य अवार्ड भी मिले । इस सिरीज को बेस्ट ड्रामा सिरीज के साथ ही बेस्ट फिक्शन डायरेक्शन के लिए इस सिरीज के डायरेक्टर राज और डीके को सम्मानित किया गया। इसके अलावा फैमिली मैन ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड भी जीता और जिसके तहत सिरीज के स्क्रीनप्ले राइटर्स सुमन कुमार, राज और डीके कोे यह अवार्ड दिया गया।
सीजन 1 में मनोज बाजपेयी और प्रियामनी के अलावा शारिब हाशमी, शरद केलकर, नीरज माधव ,किशोरे कुमार, गुल पनाग भी मुख्य भूमिका में नजर आज थे। वहीं सीजन 2 में साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस सामन्था अक्किनेनी भी नजर आएंगी।