
मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग सिरीज 'द् फैमिली मैंन' के सीज़न 2 को रिलीज करने से पहले बहुत से सस्पेंस बनाते नजर आ रहे हैं। टीजर रिलीज होने के बाद सिरीज के ट्रेलर को 19 जनवरी के दिन रिलीज किया जाना था पर अब तक ट्रेलर को रिलीज नहीं किया गया। वहीं फैंस बेसब्री से ट्रेलर रिलीज के इंतजार में हैं। इसी बीच सिरीज में कई किरदारों के इंट्रो विडियो को रिलीज किया जा चुका है। पर अब तक ट्रेलर नही रिलीज किया गया।
वहीं इसी प्रमोशन विडियो में आज मनोज बाजपेयी ने एक फ्लैट की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन में लिखा,' अपने बांद्रा वाले फ्लैट के लिए बायर्स ढूंढ रहा है ..कोई दिखे तो बताना..' वहीं इस पोस्ट पर अमेजॉन प्राइम के आफिशियल पेज द्वारा कमेंट करते हुए लिखा गया,' चाबी कंहा हैं?' इसी के साथ कमेंट सेक्शन में ट्रेलर की डिमांड की जा रही है।
बता दें कि, अमेजॉन प्राइम द्वारा लिखा गया यह कमेंट सिरीज के सीजन 1 का एक डायलॉग नजर आ रहा है। फातिमा सना शेख ने कमेंट करते हुए इस पोस्ट पर हंसी जाहिर की। वहीं मुकेश छाबड़ा ने पूछा,' कितने का है फ्लैट??' तो कुछ इस तरह से फैंस एवं फोलोअर्स के साथ मनोज बाजपेयी सस्पेंस बनाते दिखे।
साल 2019 में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई इंडियन सिरीज 'द् फैमिली मैन' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस सिरीज के सीजन 1 ने बहुत बड़ी उपलब्धी हासिल की हैं। लीड रोल निभाते मनोज बाजपेयी को एशियन अकेडमी क्रिएटीविटी अवार्ड्स द्वारा बेस्ट एक्टर से नवाजा गया। वहीं सिरीज की परफॉर्मेंस बेहतरीन रहीं।
अब इस सिरीज के दूसरे सीजन को 12 फरवरी 2021 में रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई इस सिरीज को एशियन अकेडमी क्रिएटीविटी अवार्ड्स द्वारा अन्य अवार्ड भी मिले । इस सिरीज को बेस्ट ड्रामा सिरीज के साथ ही बेस्ट फिक्शन डायरेक्शन के लिए इस सिरीज के डायरेक्टर राज और डीके को सम्मानित किया गया। इसके अलावा फैमिली मैन ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड भी जीता और जिसके तहत सिरीज के स्क्रीनप्ले राइटर्स सुमन कुमार, राज और डीके कोे यह अवार्ड दिया गया।
सीजन 1 में मनोज बाजपेयी और प्रियामनी के अलावा शारिब हाशमी, शरद केलकर, नीरज माधव ,किशोरे कुमार, गुल पनाग भी मुख्य भूमिका में नजर आज थे। वहीं सीजन 2 में साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस सामन्था अक्किनेनी भी नजर आएंगी।
Check Out The Post:-