
भूमि पेडनेकर की अपकमिंग हॉरर थ्रिलर फिल्म 'दुर्गामती' अमेजॉन प्राइम पर 11 दिसंबर के दिन रिलीज की जानी हैं। वहीं अब भूमि की इस फिल्म का पहला गाना 'बरस-बरस' रिलीज किया जा चुका है। इस गाने में भूमि और करण कपाड़िया के किरदार के बीच के प्यार को दिखाया गया है। फिल्म में करण भूमि के लवर का किरदार निभाते दिखाई देंगे हालांकि फिल्म में करण का रोल बहुत कम है वहीं अन्य एक्टर मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
'बरस-बरस' गाने की बात कर तो, फिल्म में भूमि एक आईएएस अधिकारी और करण एक सोशल वर्कर का किरदार निभा रहीं हैं और इस गाने में उनके बीच हुए प्यार की कहानी को दिखाया गया है। जंहा दोनों के बीच शेयर किए गए रोमांटिक और प्यारे पलों को दिखाया जाता है। गाने में कोई डांसिंग मूव्स नहीं बस दोनों के लव को दिखाया गया है। इसी के साथ-साथ गाने के बीच बीच बी प्राक भी नजर आते हैं जंहा वह गाना गाते नजर आ रहे हैं।
गाने के लिरीक्स और म्यूजिक का काम तनिश्क बाघची ने किया है और बी प्राक ने गाया हैं। गाने को टी-सीरीज द्वारा रिलीज किया गया। इस गाने को अब तक दो हजार से ज्यादा लाईक्स और 16 हजार से अधिक व्यू मिल चुके हैं। वहीं गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है, पर वही गाने के नेगेटिव पाइंट की बात करें तो, गाने के लिरीक्स और विडियो कुछ हद तक उतने मिलते नहीं दिखे और गाने में ज्यादा उत्सुकता नजर नहीं आ रही है। देखना होगा फिल्म कितना कमाल दिखा पाएंगी।
फिल्म 'दुर्गामती' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो कि 2018 की तेलुगु फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है। फिल्म में भूमि एक आईएएस अफसर चंचल चौहान की भूमिका में नजर आएँगी।तेलुगु फिल्म में यह रोल अनुष्का शेट्टी ने निभाया था। फिल्म को जी अशोक ने डायरेक्ट किया है और इसे भूषण कुमार, अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने अपनी कंपनी टी सीरीज, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स और अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट के अंडर प्रोडूस किया हैं। फिल्म मे अरशद वारसी ,माही गिल और करन कपाडिया नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में हुई थी और कोरोना के चलते इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जा रहा हैं। फिल्म 11 दिसंबर से अमेज़ॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगी । कोरोना के चलते यह भूमि की दूसरी फिल्म होगी जो की सीधा ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है। इससे पहले अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' रिलीज़ की गई थी।
Check Out The Song:-