
आज जॉन अब्राहम, ताहिर राज भसीन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'फोर्स 2' को चार साल पूरे हो गए। फिल्म को अभिनय देव ने डायरेक्ट किया था। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के सीन्स को खूब पसंद किया गया था । फोर्स 2 फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'फोर्स' की सिक्वल फिल्म हैं और सिक्वल फिल्म 'फोर्स 2' को साल 2016 में रिलीज किया गया।
वहीं आज इस फिल्म के चार साल पूरा होने पर सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन ने फिल्म के एक्शन सीन्स को दोबारा याद किया और अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए शूटिंग के दौरान के एक्शन सीन के पीछे की मेहनत को शेयर किया। जंहा वह हंगरी के बुडापेस्ट में शूट किए गए कठिन सीन की जानकारी देते नजर आए। जंहा वह ऊपरी इमारतों से कूदते हुए नजर आ रहे थे।
और इसी विडियो को ताहिर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया और इसी विडियो को सोनाक्षी ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर रिपोस्ट किया। और फिल्म के चार साल पूरा होने पर खुशी जाहिर की। साथ ही एक्शन सीन के पीछे की मेहनत के बारे में बताया।
बता दें कि, 2011 में रिलीज हुई फोर्स फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल निभाते दिखे थे। वहीं वह फिल्म तमिल फिल्म की रिमेक फिल्म बनी थी। फिल्म में जॉन के साथ-साथ लीड रोल में जिनेलिया डिसूजा और विद्युत जामवाल नजर आए थे। और यह विद्युत की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। हालांकि सिक्वल फोर्स 2 में सिर्फ जॉन अब्राहम ने ही काम किया और सिक्वल में सोनाक्षी एंव ताहिर इस फिल्म का हिस्सा बने। और आज सिक्वल फिल्म के रिलीज हुए चार साल पूरे हो गए।