
टेलीविजन सिरीयल से बॉलीवुड की फिल्मों तक अपना सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में लगी हुई है। वहीं इस वक्त मृणाल अपने अपकमिंग म्यूजिक विडियो की शूटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची है। और इस समय वहां के बर्फीले मौसम का मजा ले रही हैं ।बता दें कि, मृणाल जल्द ही गुरू रंधावा के साथ उनके अपकमिंग म्यूजिक विडियो में नजर आनेवाली है। जिसकी शूटिंग की तैयारी चल रही है और मृणाल एंव गुरु गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।
इसी शूटिंग के बीच मृणाल बर्फ के बीच मस्ती करती नजर आई वहीं अपनी फेवरेट टी-शर्ट ब्रैंड 'एडीके' के मालिक को जन्मदिन की बधाईयां दी। मृणाल अपनी फेवरेट टी-शर्ट पहने हुए बर्फीले मौसम का मजा उठाती नजर आई .वहीं इसी स्नोडे के बीच मृणाल ने इंस्टा रील विडियो बनाया। और टी-शर्ट ब्रैंड को टैेग कर बर्फीले मैदान का मजा उठाया।
मृणाल द्वारा शेयर किए गए इंस्टा रील विडियो की बात करें तो, इस विडियो में मृणाल बर्फीले मैदान में मस्ती करते हुए दिख रही है। कभी मैगी खाते हुए, कभी योगा के पोज़ करते हुए तो कभी ड्राइव करने की बात कर रहीं हैं। इस विडियो में मृणाल ने 'लोरेना पेजेस' के ओडिया का इस्तेमाल किया हैं और इसी के साथ मृणाल ने इस विडियो को शेयर किया और अपने स्नोडे को बिताती नजर आई।
मृणाल आखिरी बार ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस फिल्म में नजर आई थी् वहीं अब मृणाल शाहिद कपूर के साथ जर्सी फिल्म में जल्द नजर आनेवाली है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे गौतम तिण्णानुरि ने डायरेक्ट किया है। यह 2019 में इसी नाम से आई तेलुगु फिल्म की रीमेक है।
इसके साथ ही मृणाल फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'तूफ़ान' में नजर आएँगी। यह भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में परेश रावल और ईशा तलवार भी नजर आएंगे। मृणाल अभिमन्यु दसानी के साथ एक कॉमेडी फिल्म 'आँख मिचोली' में भी नजर आने वाली है। इसके अलावा और दो फिल्मो के बारे में अभी अनाउंसमेंट नहीं किया गया जिनमें भी मृणाल मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।