
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अब अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीं जान्हवी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने लाइफ के कई स्पेशल मुमेंट्स और नेचर के बीच समय बिताते की तस्वीरों को शेयर करती नजर आती है। वहीं जान्हवी ने आज पेड़ों के बीच समय बिताने और मस्ती करने के स्पेशल मुमेंट्स को शेयर किया। इन तस्वीरों को शेयर कर जान्हवी ने प्रकृति के बीच खूबसूरत मूमेंट्स बिताती नजर आई।
जान्हवी द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों की बात करें तो, इन तस्वीरों में जान्हवी पेड़ों के बीच मस्ती करती दिख रही है। जंहा इन पेड़ों के फुल झड़ चुके हैं और इन्हीं फूलों पर जान्हवी अपनी दोस्त के साथ भागती हुई और ठंड का मजा लेती दिख रहा है। जान्हवी ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा,' कोल्ड एंड मैस..'
बता दें कि हाल ही में, जाह्नवी की फिल्म ‘गुडलक जेरी की शूटिंग पंजाब के बस्सी पठाना मे शुरू हुई थी। वही कुछ किसान भी वहां पहुंच गए थे। और फार्म बिल्स के खिलाफ प्रोटेस्ट करते हुए उन्होंने. शूटिंग रुकवा दी थी।केंद्र सरकार और बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे। किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं हुए थे और आखिरकार, जाह्नवी ने उनकी मांगों का समर्थन किया था। तब जाकर फिर से शूट शुरू हो पाया। बता दे कि यह फिल्म फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस के अंडर बन रही है। जाह्नवी के अलावा सुशांत सिंह, दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ और नीरज सूद जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं।
गुडलक जेरी के अलावा जाह्नवी की दो और फिल्में आने वाली हैं। ‘रूही अफ़ज़ाना’और ‘दोस्ताना 2’.
‘गुडलक जेरी 2018 में आई एक हिट तमिल फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है , जिसका नाम था ‘कोलमावू कोकिला। जिसमें लीड में थीं तमिल सुपरस्टार नयनतारा।
Check Out The Post:-