
फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, 4 फरवरी को डिस्नी प्लस हाटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म।
नेहा धूपिया बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ रिएलिटी शो की जज के तौर पर भी नजर आती है। वहीं नेहा इन सबके साथ साथ अपने प्रोडक्शन हाउस 'बिग गर्ल प्रोड्क्शन' के जरिए कई फिल्मों और पॉडकास्ट शो को रिलीज करती नजर आई है। वहीं नेहा आज अपने अपकमिंग फिल्म की जानकारी देती नजर आई। और फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज किया। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ नेहा इस फिल्म में एक्टिंग करती भी नजर आएंगी।
नेहा की इस अपकमिंग फिल्म का नाम 'स्टैप आऊट' हैं, जिसे डिस्नी प्लस हाॅटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म पर 4 फ़रवरी के दिन रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के आज रिलीज किए गए पोस्टर की बात करें तो, इस पोस्टर को ब्लैक एंड व्हाइट बनया गया है जिसमें एक चेहरे के अंदर कई सारी फिल्म की झलकियां दिखाई गई है। और पोस्टर में फिल्म का नाम और रिलीज डेट लिखा गया है।
इस फिल्म को ह्रदय ए. नागपाल ने लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया हैं। वहीं फिल्म को नेहा के साथ-साथ सुरज वाधवा, देव दत्त ने भी प्रोड्यूस किया है। जो बिग गर्ल प्रोडक्शन, स्ट्रैंज लव स्टूडियो, हमारा मूवी, थिंक टाॅकीज प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनी है। वहीं इस फिल्म के पोस्टर को शेयर कर सभी ने उत्सुकता जाहीर की और जल्द ही फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के पोस्टर को शेयर कर नेहा ने कैप्शन में लिखा,' अपने प्रोडक्शन हाउस द्वारा इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी देने और इसका हिस्सा बनने पर गर्व महसूस हो रहा है..' इसी के साथ नेहा ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को टैग किया। अब देखना होगा इस फिल्म में किस एक्टर-एक्ट्रेस की झलक देखने मिलती है और फिल्म की कहानी क्या होगी।
बता दें कि, नेहा अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए हाल ही में अपने पॉडकास्ट शो 'नो फिल्टर नेहा' को जियो सावन पर रिलीज करती नजर आई थी।