
नेटफ्लिक्स के वेब सिरीज 'दिल्ली क्राइम' में अपनी दमदार परफोर्मेंस देने वाले एक्टर राजेश तैलंग इस साल आई कई वेब सिरीज में अपना कमाल दिखा चुके हैं। राजेश तैलंग अपनी परफोर्मेंस के साथ साथ अब डायरेक्शन के लिए भी तैयार हैं। जिसकी जानकारी राजेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देते नजर आए हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग कल मुंबई के 'ले चालक्स' अंधेरी, आराम नगर मे मुफ्त में की जाएगी। इसी के साथ फेसबुक लाइव के जरिए फिल्म दर्शकों को दिखाई जाएगी।
राजेश की इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'त्रिवेदी जी' हैं । इस 15 मिनट की शॉर्ट फिल्म को 17 जनवरी यानी की कल रिलीज किया जाना हैं। कल इस फिल्म की शाम 5 बजे से 8 बजे तक स्क्रीनिंग की जाएगी। और दर्शकों के डिमांड के हिसाब से ही फिल्म को अन्य जगहों पर भी रिलीज की जानी हैं । राजेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस और फोलोअर्स को फिल्म देखने के लिए मुफ्त में रिजिस्टर करने की भी जानकारी दी गई है ।
फिल्म की कहानी वर्तिका तिवारी और राजेश तैलंग ने लिखी है। वहीं वर्तिका तिवारी इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस शॉर्ट फिल्म के पोस्टर की बात करें तो, फिल्म की लीड एक्ट्रेस वर्तिका हाथ में चांद की तरह नजर आनेवाले एक गोले को पकड़े ..रात के समय में आसमान को देखती हुई नजर आ रही है। इस पोस्टर से ही फिल्म की कहानी के प्रति लोगों उत्सुकता बढ़ती नजर आ रही है। वहीं इस फिल्म को कई कलाकार भी प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।
बता दे कि, हाल ही में नेटफ्लिक्स सिरीज 'दिल्ली क्राइम' में राजेश मुख्य भूमिका निभाते दिखे थे और इस सिरीज ने 48 इंटरनेशनल एम्मी अवार्ड्स में जीता बेस्ट ड्रामा सिरीज का खिताब। नेटफ्लिक्स पर 22 मार्च 2019 को रिलीज हुई सिरीज 'दिल्ली क्राइम' साल 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप और मर्डर को फिक्शनल तरीके से दिखाया गया है। और अब भारतीय सिरीज का इंटरनेशनल अवार्ड जीतना यह फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए बहुत ही बेहतरीन बात हैं।