
तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्मी रॉकेट' की शूटिंग आज पूरी करती नजर आएंगी। आज तापसी की फिल्म 'रश्मी रॉकेट' की शूटिंग का आखिरी दिन है। इस आखिरी दिन और आखिरी स्कैड्युल की शूटिंग कच्छ के रण में की जा रहीं हैं । और इसी सफेद रण की तस्वीरों को तापसी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर करती नजर आ रहीं हैं। इसी बीच आज सुबह के उगते सूरज के नजारे को तापसी अपने कैमरे में कैद करती दिखी।
इस फिल्म में तापसी 'रश्मी' नाम के एथलीट का किरदार निभा रही हैं जंहा तापसी को रश्मी के किरदार के लिए टैन लूक में शूटिंग करनी पड़ी । वहीं गुजराती लड़की की तरह तापसी ने अपने हाथों पर कई डिजाइन भी टैटू की तरह बनाए हैं और आज शूटिंग के आखिरी दिन तापसी ने स्क्रीप्ट रही रीडिंग करते हुए इन्हीं टैन और टैटू वाले हाथों की तस्वीर को इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया और लिखा,'एक आखिरी बार...रश्मी रॉकेट फिल्म का आखिरी दिन..' इसी के साथ तापसी ने हैशटैग 'रश्मी रॉकेट' लिखा।
तापसी की अपकमिंग फिल्म 'रश्मी रॉकेट' आकर्ष खुराना द्वारा डायरेक्टर की जा रही है और जिसकी शूटिंग अब पूरी होती नजर आ रही है । वहीं फिल्म में रश्मी का किरदार निभा रहीं तापसी के पति का किरदार फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो के एक्टर प्रियांशु पेनयुली निभा रहें हैं। साथ ही अभिषेक बैनर्जी भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इसके अलावा तापसी एक और भी अपकमिंग फिल्मों में जल्द नजर आएंगी। तापसी 'लूप लपेटा' में ताहिर राज भसिन के साथ दिखेंगी। लूप लपेटा' जर्मन की थिलर मूवी 'रन लोला रन' की कहानी का व्यंगात्मक रूपांतरण हैं। जिसे सीन बाय सीन रूपांतरण न कर, पंचलाइन के बजाय सरकास्टिक ह्यूमर से अलग टच दिया जाएगा। 'रन लोला रन' की कहानी एक महिला के उस 20 मिनट के संघर्ष की हैं, जहां उसे इन्हीं 20 मिनट में अपने बायफ्रेंड की जान बचाने के लिए 1,00,00 डइट्श्मार्क(जर्मन मुद्रा) जुटाने पड़ते हैं। और इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी होती नजर आई।