
राजकुमार राव की हाल में 'छलांग' फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई और फिल्म को खूब पसंद कियाा जा रहा है साथ ही 'लूडो' फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया। इसके साथ ही अब राजकुमार राव अपने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की तैयारी में लगे हैं। जिसकी तैयारी की जानकारी राजकुमार ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए हाल ही में दी थी।
इसके साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए कई बार देते नजर आते हैं। ऐसे में ही आज राजकुमार राव ने इंस्टा पर अपना चाय और पार्ले जी बिस्कुट के प्यार को बताया। ठंड के मौसम में राजकुमार सड़क पर टी-शर्ट और जैकेट पहने पोस दे रहें हैं और ठंड का मजा लेते दिख रहें हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर राजकुमार ने कैप्शन में लिखा,' यह मौहम का जादू है मितवा.. चाय और पार्ले जी तो बनता है बबुआ..'
वैसे बता दें, लुडो मल्टीस्टारर फिल्म में राजकुमार राव के 'आलू' किरदार और छलांग फिल्म में पीटी टीचर मोंटू के किरदार और उनके अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि इन फिल्मों में राजकुमार के सिक्स पैक एब्स और बॉडी उतनी देखने नहीं मिली। लेकिन राजकुमार द्वारा हाल ही मे एक फोटो शेयर किया गया था फोटो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अपकमिंग फिल्म में राजकुमार अपनी बॉडी को जरूर दिखाते नजर आएंगे।
राजकुमार द्वारा शेयर किए गए फोटो की बात करें तो, जिम में वर्कआउट करने के बाद राजकुमार अपने शर्ट-लेस बैक लुक को शेयर करते नजर आए थे। वहीं वर्कआउट के इफेक्ट को राजकुमार के फोटो में देखा जा सकता है जंहा वह जिम में यह पोस देते नजर आए। इस तस्वीर को शेयर कर राजकुमार ने कैप्शन में लिखा था,' नया किरदार, नई तैयारी..'
वहीं बता दें कि,राजकुमार राव और कीर्ती सेनन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करने चंडीगढ़ पहुंच चुके है। राजकुमार और कीर्ती अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंचे। जिसकी जानकारी कीर्ती ने अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए दी थी। दोनों की अपकमिंग फिल्म को अभी तक कोई टाइटल नहीं दिया गया है वह दोनों की इस अपकमिंग फिल्म को अभिषेक जैन डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म में राजकुमार और कीर्ती के अलावा अपारशक्ति खुराना, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म को दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। वैसे कीर्ती और राजकुमार बरेली की बर्फी फिल्म में एक साथ पहले भी काम कर चुके हैं। अब देखना होगा दोनों का किरदार कैसा होगा और फिल्म की कहानी किस पर आधारित होगी।