
टाइगर श्रॉफ इस वक्त मालदीव में छुट्टिया मनाने पहुंचे हैं। ऐसे में वह अपने कूल लूक और सिक्स पैक एब्स को दिखाते नजर आ रहे हैं। टाइगर ने अपनी तस्वीरों को शेयर किया। जंहा कल ही वह मालदीव पहुंचे और उस वक्त ही उन्होंने अपने शर्ट-लेस लुक को शेयर किया था और जानकारी दी थी कि,' ड्रस कोड अगले कुछ दिनों के लिए!!' और वहीं आज इसी ड्रेस कोड को फोलो करते हुए टाइगर ने अपनी एक तस्वीर को शेयर किया।
टाइगर ने रिसोर्ट पर समय बीताते हुए अपनी तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें टाइगर सिक्स पैक एब्स और येलो शॉट्स के साथ-साथ चश्मा लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं टाइगर के शाॅट्स की बात करे तो वह टाइगर के लिए बहुत फिटींग नजर आई जिसपर बात करते हुए टाइगर ने कैप्शन में अपनी बात रखी।
टाइगर ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा,' प्लीज येलो शॉट्स पैंट पर ध्यान ना दे, या तो मैं बड़ा हो गया हूं या तो मेरे शॉट्स ही लाकडाउन में रखे रखे छोटे हो गए हैं।' इसी के साथ टाइगर ने मालदीव के रिसोर्ट में समय बिताने की जानकारी दी।
बता दें कि, विकास बहल की अपकमिंग फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ गणपत का किरदार निभाते नजर आएंगे। गणपत का अंदाज एकदम बंम्बईया भाषा का टपोरी लहजे वाला है। इस फिल्म में इसी अंदाज के साथ टाइगर एक बॉक्सर का किरदार निभा रहें हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी वहीं फिल्म को 2022 में रिलीज किया जाना है। वहीं फिल्म में गणपत के पहले लुक को रिलीज किया गया।
इस फिल्म के अलावा टाइगर श्रॉफ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' में नजर आएंगे। हाल ही में इन दोनों फिल्मों की घोषणा हुई थी। ट्रेड एलालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर टाइगर श्रॉफ, डायरेक्टर अहमद खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'बागी टीम फिर से लौट रही है। टाइगर श्रॉफ, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान फिल्म बागी लेकर आ रहे हैं। शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। इससे पहले अहमद खान 'बागी 2' और 'बागी 3' डायरेक्ट कर चुके हैं।'