
एक्ट्रेस और मॉडल साशा मर्चेंट इन दिनों ब्रांड एंडोर्समेंट शूट और मॉडलिंग में व्यस्त चल रहीं हैं। साशा गुरुवार को मुंबई में एक टेलीविजन कमर्शियल की शूटिंग के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहीं थी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ काम करना चाहती है।
साशा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "अगर मैं बॉलीवुड में कदम रखूंगी तो दीपिका पादुकोण की तरह रखना चाहूंगी। वह मेरी सबसे फेवरेट है। दीपिका मॉडलिंग के साथ ही एक्टिंग फील्ड में भी सक्सेसफुल रहीं हैं। तो अगर मैं करना चाहूंगी तो बिलकुल दीपिका की ही तरह करना चाहूंगी।"
साशा ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि दीपिका के अलावा भी कई एक्ट्रेसेस है जो मॉडलिंग के साथ ही एक्टिंग में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन और कृति सेनन। यहां तक कि मेल एक्टर जॉन अब्राहम भी एक बेहतरीन कलाकार हैं।"
"जॉन ने एक मॉडल के रूप में शुरुआत की थी और आज वह इतने सक्सेसफुल एक्टर बन गए हैं। आज, उनका एक प्रोडक्शन हाउस है और मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसमें वह सफल रहे हैं। तो जॉन भी मेरे फेवरेट है, और मैं खुद को उनसे रिलेट कर पाती हूं क्योंकि मैं भी एक मॉडल हूं। अपने करियर में मैं उनके साथ जरूर काम करना पसंद करूंगी। वे हमेशा से ही मेरे क्रश रहे है, और ऋतिक रोशन भी मेरे फेवरेट एक्टर है।”
अपने बारे में बात करते हुए, साशा ने कहा, “मैंने अभी लॉ में अपनी पढ़ाई पूरी की है। मैं पिछले दो सालों से मॉडलिंग कर रही हूं। मुझे ट्रवलिंग का बहुत शौक है लेकिन लॉकडाउन के कारण, मैं इस साल ज्यादा ट्रवल नहीं कर पाई।”