
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज अपनी अपकमिंग फिल्मों को पूरा करती दिख रही है। हाल ही में जैकलीन अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' को ज्वाइन करती दिखी थी। जंहा राजस्थान के जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग पूरी की जा रही थी। अब जैकलीन ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं । शूटिंग के बाद जैकलीन जैसलमेर के लोकगीत और नृत्यों का मजा उठाती दिखी।
जैकलीन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरों और विडियो को शेयर किया। जैकलीन जैसलमेर में राजस्थान के लोकगीतों और नृत्यों को पसंद करती दिखी। और उनके साथ नाचते हुए रात का समय बिताया। अपने आखिरी दिन के शूट को जैकलीन ने एंजॉय किया। इस विडियो को शेयर कर जैकलीन ने राजस्थान की खूबसूरती को पसंद किया ।
हाल ही में फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए जैकलीन फर्नाडीज ने जैसलमेर की तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ' आज फिल्म की शूटिंग के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.. अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग अब मैंने शुरू कर दी..क्या आप सभी इस फिल्म को अगले साल सिनेमाघरों में देखने के लिए तैयार हैं?' इस तरह के कैप्शन के साथ जैकलीन ने फिल्म के अगले साल रिलीज होने की जानकारी दी।
यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है जिसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज लीड रोल में नजर आने वाली है । वही अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर और पंकज त्रिपाठी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। फिल्म को साजिद नदिअड्वाला प्रोडूस कर रहे है। इसको निश्चय कुट्टन्डा और फरहाद ने लिखा है। फिल्म 26 जनवरी 2022 में सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।