
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज अपने एनिमल लव को सोशल मीडिया पर कई बार जाहिर करती दिखी हैं। इस वक्त जैकलीन कोवीड पॉजिटिव होने के कारण होम क्वारंटाइन है और ऐसे में जैकलीन का एनिमल्स लव और भी देखा जा सकता है। जैकलीन फर्नाडीज अपनी पर्सनल लाइफ को इन्हीं पेट एनिमल्स के जरिए एक्साइटेड बनाती दिखती है। ऐसे में आज जैकलीन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास विडियो शेयर किया जंहा सिर्फ बिल्लियां ही बिल्लियां हैं।
जैकलीन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह अपने घर के एक रूम का दरवाजा खोलती दिखीं। और इस एक रूम में सिर्फ बिल्लियां ही बिल्लियां नजर आई। इस विडियो को शेयर कर जैकलीन ने लिखा,' मेरे फ्यूचर...' । और इसी पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि जैकलीन को बल्लियों के लिए कितना प्यार हैं और वह उनको अपने जिंदगी में अहम मानती है।
बता दें कि, जैकलीन हाल ही में अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा के साथ 'रामसेतु' फिल्म की शूटिंग कर रही थी। वहीं क्र्यू मेंमबर के बीच कोरोनावायरस के फैलने के कारण शूटिंग रोक दी गई। और कोरोनावायरस का शिकार अक्षय कुमार, नुसरत भरूचा एंव जैकलीन भी हो गए। इस वक्त सभी नियमों का पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख रहें हैं।
रामसेतु फिल्म को अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। बता दें कि, मुहूर्त शॉट के साथ-साथ फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग अयोध्या में की जाएगी वहीं बची हुई अधिकतर शूटिंग मुंबई में ही पूरी की जाएगी।कंपनी केप ऑफ गुड फिल्मस, एबंडेंशिया इंटरटेनमेंट और लायका प्रोडक्शन द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है वहीं अमेजॉन प्राइम द्वारा भी फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। पिछले दिसंबर ही फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी। इस फिल्म को अगले साल दिवाली यानी कि साल 2022 मे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।