
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। सिद्धार्थ के इस खास दिन पर उनके फैंस और फैमिली ने उन्हें जमकर बधाइयाँ दी, वही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सिद्धार्थ को बर्थडे विश किया था।
परिवार, दोस्तों और फैंस से मिले प्यार और आशीर्वाद को देखकर सिद्धार्थ थोड़ा भावुक हो गए, और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी का शुक्रिया अदा भी किया। सिद्धार्थ ने आज सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, "वीकेंड पर आप लोगों का इतना प्यार पाकर बहुत ही खुश हूँ। आभारी होने के साथ ही इमोशनल भी महसूस कर रहा हूँ। एक बड़ा वाला थैंक्यू और हग।"
सिद्धार्थ फोटो में व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने बीच के किनारे नजर आ रहें हैं। व्हाइट टी-शर्ट में मुस्कुराते हुए सिद्धार्थ बहुत ही प्यारे लग रहें हैं। सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर अबतक हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, और फैंस को सिद्धार्थ की ये फोटो खूब भा रहीं हैं।
फिलहाल सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म "शेरशाह" में नजर आएंगे। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसके साथ ही उन्होंने अभी हाल ही में अपनी एक और फिल्म की अनाउंसमेंट की थी जिसका टाइटल "मिशन मजनू" है। मिशन मजनू का डायरेक्शन शांतनु बाग्ची करेंगे।