
फिल्ममेकर करण जौहर को 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में स्पॉट किया गया। वरुण धवन ने रविवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा के साथ अलीबाग के "द मैन्शन हाउस" में सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
इस न्यूली वेड्स कपल की शादी की पहली तस्वीर सामने आते ही फैंस और दोस्तों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, वही शादी के तस्वीरें और वीडियोज़ भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। आपको बता दे कि वरुण की शादी में उनकी पहली फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर भी शरीक हुएं थे।
पूरे रीति-रिवाज से शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर वरुण के साथ फोटो शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है। करण ने दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें से पहली तस्वीर में वरुण और नताशा शादी की रस्में पूरी करते नजर आ रहें हैं और दूसरी तस्वीर में करण जौहर, वरुण के साथ पोज दे रहें हैं।
इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा, "जैसे-जैसे मैं पोस्ट लिखता जा रहा हूं, मैं बहुत तरह की मिले-जुले इमोशंस और यादों से भरता जा रहा हूं। मुझे अभी भी याद है गोवा में इस बच्चे से मेरी मुलाकात, लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो बाहर आने के लिए तड़प रहा था। कुछ सालों बाद वो मेरी फिल्म माई नेम इज खान में मेरा असिस्टेंट था। मैंने चुपचाप उसकी ईमानदारी देखी और लोगों को हंसाने की काबिलियत।"
"जब पहली बार वह मेरे लिए कैमरे के सामने आया तो मेरे अंदर अपने आप ही उसके लिए सुरक्षा भावना वाला प्यार और परवाह आई........वही एहसास आज दोबारा मुझे हुआ जब मैंने उसे उसके प्यार के साथ अग्नि के फेरे लेते हुए देखा। मेरा लड़का बड़ा हो गया है और जिंदगी के इस खूबसूरत फेज के लिए तैयार है। बधाई हो मेरे प्यारों नताशा और वरुण! मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा रहेगा...लव यू।"
बता दे कि वरुण ने करण जौहर की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से ही बॉलीवुड डेब्यू किया था। वरुण और करण की बॉन्डिंग एक-दूसरे के साथ बहुत ही खास है। फिलहाल हम अपनी टीम की तरफ से वरुण और नताशा को उनकी नई जर्नी के लिए बधाइयाँ देते हैं।