
'उरी:- द् सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म मे अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने के बाद विक्की कौशल नेशनल अवॉर्ड विजेता बने । वही अब डायरेक्टर आदित्य धर द्वारा बनाई गई इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।
देशभक्ति की भावना और देश के जवानों की इस कहानी को दोबारा से इस 26 जनवरी के दिन बड़े पर्दों पर रिलीज किया जा रहा है।
यह फिल्म कल यानी 26 जनवरी के दिन दोबारा से भारत के कई शहरों में रिलीज की जाएगी। इसकी जानकारी 'आर एस वी पी' प्रोडक्शन हाउस द्वारा दी गई। वहीं इस फिल्म के लीड एक्टर्स यामी गौतम और विक्की कौशल भी इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देते दिखे। इस साल फिल्म को रिलीज हुए दो साल भी पूरे हो गए।
वहीं उरी फिल्म के रिलीज होने की दूसरी एनिवर्सरी पर विक्की ने अपने अपकमिंग फिल्म के पोस्टर को शेयर किया। फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में विक्की महाभारत के महान और अमर योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे। जिसमें अश्वत्थामा को मॉर्डन दिनों के सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाएगा। और फिल्म को 3 पार्ट्स में रिलीज किया जाना हैं।
फिल्म के दो पोस्टर को विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। पोस्टर से ही फिल्म की एक्साइटमेंट बढ़ती नजर आई। पोस्टर में विक्की अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए, जंहा अपनी बड़ी-बड़ी बालों की लटों के साथ विक्की हाथ में तलवार लिए खड़े दिखे। हालांकिं पोस्टर में विक्की के चेहरे को रिवील नहीं किया गया पर फिल्म के टाइटल और विक्की के किरदार को दिखाया गया। बता दें कि इस फिल्म के लिए विक्की को 100 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाने की तैयारी करनी पड़ रही हैं। वहीं पोस्टर शेयर कर विक्की फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आए।
फिल्म 'आर एस वी पी ' मूवीज द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। रॉनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं वहीं आदित्य धर फिल्म के राइटर-डायरेक्टर है। द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के अलावा विक्की कौशल शहीद उधम सिंह, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक और करण जौहर की 'तख्त' जैसी बड़ी फिल्में मे भी काम करते नजर आएंगे।