
कोविड वैक्सीन के बाद अब कोरोनावायरस के दौर का समय धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है तो वहीं कोरोनावायरस के केस भी बढ़ते दिख रहें हैं। भारत में वैक्सीनेशन के अलग-अलग फेज की शुरुआत की जा चुकी है। जंहा कोविड वॉरियर्स के वैक्सीनेशन के बाद अब बुजुर्गों के वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है। इसी के साथ लोगों के बीच अवेयरनेस और वैक्सीन के प्रति पॉजिटिव रिस्पांस भी फैलाया जा रहा है।
ऐसे में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी वैक्सीनेशन लगवा चुके हैं और अब फिल्म डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने भी कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी दी। वैक्सीनेशन के बाद अनुराग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वह अस्पताल में लगे कोविड वैक्सीनेशन फ्रेम में पोज़ देते दिखे । इस तरह से कई कलाकार सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और कोरोनावायरस में कई सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए इसका पालन कर रहे हैं।
बता दें कि, राइटिंग और डायरेक्शन के साथ-साथ अनुराग अपकमिंग फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आनेवाले हैं। अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'बांसुरी' को जल्द सी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अनुराग इस फिल्म में बतौर एक्टर नजर आएंगे। बता दे कि फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया जा चुका है। इस फिल्म में अनुराग के साथ वेस्ट बंगाल फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेंस रितूपर्णा सेनगुप्ता और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बखूबी पहचान बनाए वाले कलाकार उपेंद्र लिमये भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में छोटे बच्चे का किरदार अनकन मलिक निभा रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म के मुख्य कलाकारों के लुक को भी शेयर किया गया वहीं अन्य स्टार-कास्ट की जानकारी भी जल्द दी जाएगी। फिल्म के ट्रेलर को भी रिलीज किया जा चुका है। बंता दें कि, फिल्म नजदीकी सिनेमाघरों में 16 अप्रैल को रिलीज की जानी हैं। अनुराग कश्यप भी फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आए । वहीं अनुराग ने फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।