
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस आहाना कुमारा जल्द ही अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' में नजर आनेवाले हैं। वही आज फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई जिसकी जानकारी अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। साथ ही बता दे कि अनुपम खेर इस शॉर्ट फिल्म में अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। जंहा वह सफेद रंग के गाउन में नजर आ रहे हैं। आज इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने पर अनुपम ने क्र्यू मेंमबर के साथ केक कट कर खुशी जाहिर की।
इस शॉर्ट फिल्म के लिए अनुपम ने नॉन स्टॉप 16 घंटे काम किया। वहीं आहाना कुमरा के साथ काम करने पर अनुपम ने खुशी जाहिर की। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर क्र्यू मेंमबर के साथ केक कट करते हुए अनुपम ने एक विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,' और हमने हमारी शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' की शूटिंग पूरी कर ली .. शुक्रिया सभी कास्ट एंड क्र्यू मेंमबर आप सभी के प्यार, मेहनत और लगन से हम इसे पूरा कर सके। आप लोगों ने पूरे 16 घंटे नॉन स्टॉप मुझसे काम करवाया..पर यह बहुत महत्वपूर्ण था। आहाना कुमारा जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ काम करना हमेशा ही मजेदार रहता है!!'
इसी कैप्शन के साथ अनुपम ने अपनी खुशी जाहिर की और सभी कलाकारों को टैग कर उनका धन्यवाद जाहिर किया। बता दें कि, इस शॉर्ट फिल्म को एफएनपी मिडिया हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म के पोस्टर को हाल ही में रिलीज किया गया था। पोस्टर और टाइटल के जरिए यह शॉर्ट फिल्म हॉरर-थ्रिलर नजर आ रही है। इस फिल्म को प्रसाद कदम द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म की कहानी महक मिर्जा प्रभु ने लिखा है।
पोस्टर की बात करें तो, पोस्टर में एक चिठ्ठी को लाल रंग के गुब्बारे के साथ उड़ता हुआ दिखाया गया है। वहीं फिल्म के टाइटल 'हैप्पी बर्थडे' के साथ लिखा गया है 'इट्स आॅल रिटन..' हालांकि अब तक फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं फिल्म को किस प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है।