
हर एक्टर के करियर में कुछ ऐसी फिल्मे होती है जो उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होती है। हम इन फिल्मो का क्रेडिट एक्टर की एक्टिंग स्किल्स को ही देते है लेकिन हम भूल जाते है की हर एक्टर की बेहतरीन एक्टिंग के पीछे एक उस से भी बेहतर डायरेक्टर का हाथ होता है। सुभाष घई ऐसे ही एक डायरेक्टर है जिन्होंने अपनी फिल्मो से कई एक्टर्स के करियर को वह टर्निंग पॉइंट दिया है। और अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने का नाम भी उन एक्टर्स की लिस्ट में ही आता है।
सुभाष घई का कल जन्मदिन था और वह 76 साल के हुए। ऐसे में माधुरी और अनिल दोनों ने दी उनको जन्मदिन की बधाई ।
अनिल कपूर ने दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे सुभाष घई। मेरी ज़िन्दगी और उसके सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। आज से सालो बाद भी, मुझे पता है हमारा बांड ऐसे ही स्पेशल रहेगा।"
इन दोनों ने मिलकर हमे कई हिट फिल्म जैसे 'ताल' , 'राम लखन' और 'मेरी जुंग' दी है। और अब एक बार फिर से यह दोनों एक साथ काम करने वाले है सुभाष घई की अगली फिल्म 'राम चंद किशन चंद ' में। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे और ऑडियंस इस तिगड़ी को एक बार फिर से साथ देखने के लिए बहुत उत्साहित है।
माधुरी दीक्षित ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे सुभाष जी। आपका आने वाला साल आपको खुश, हेअल्थी और सेफ रखे। बहुत सारा प्यार और गुड लक। " माधुरी ने भी सुभाष घई के साथ 'राम लखन' और 'खलनायक' जैसे हिट फिल्में दी है।