
अजय देवगन ने एक बार फिर से डायरेक्टर की कमान संभाली है और वह फिल्म 'मे डे' को डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट कर रहे है और ऑडियंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। फिल्म का पहला शेडूल ख़त्म हो गया है और ऐसे में उन्होंने सेट से शेयर की एक फोटो।
अपने एक्सपीरियंस को 'सटिस्फीइंग' बोलते हुए उन्होंने लिखा, "सेट पर होना बहुत ही सटिस्फीइंग होता है। एक लम्बा शेडूल ऑलमोस्ट ख़त्म हो गया है दूसरा भी जल्दी ही होगा"
मे-डे को अजय डायरेक्ट और प्रोडूस दोनों कर रहे है। फिल्म में वह ,अमिताभ बच्चन , रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आने वाले है। अंगिरा धार, आकांशा सिंह और कैर्री मिनाती भी फिल्म का हिस्सा है। अजय और रकुल फिल्म में पायलट के रोल में दिखेंगे लेकिन बिग बी के रोल को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया गया है।
अजय ने अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की कि उन्होंने फिल्म का एक लम्बा शेडूल खत्म कर दिया है और जल्दी ही दूसरा शेडूल भी शूट करेंगे।
वर्कफ़्रंट पर, 2021 उनके लिए काफी बिजी साल है। इस साल वह अभिषेक दूधिया की फिल्म 'भुज :द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में नजर आएंगे जो डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। इसके साथ वह टॉलीवूड डेब्यू भी करने वाले है फिल्म 'RRR' के साथ जिसमे उनका कैमियो है। वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।
अजय फिल्म 'थैंक गॉड' और 'मैदान' में भी नजर आने वाले हैं।